मध्य प्रदेश : संस्कारधानी जबलपुर में शराब दुकान पर 8 से 10 बदमाशों ने पत्थर पत्थर बाजी कर दुकान पर हमला कर दिया, इस घटना में शराब दुकान के मैनेजर को गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, यह घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, वारदात उस समय हुई, जब मैनेजर दुकान के बाहर खड़े हुए थे.
अचानक हुए हमले में पत्थर और खाली शराब की बोतल सिर पर लगी है, जिसके चलते शराब दुकान मैनेजर कोमा में चले गए है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तालाश शुरू कर दी है.
शराब दुकान के पास चलाता है अहाता
विजय नगर थाना के आईएसबीटी बस स्टैंड के पास शराब दुकान है, जहां पर कि 50 वर्षीय दिलीप सग्गू मैनेजर के पद पर पदस्थ थे.रात करीब साढ़े 9 बजे अचानक ही 8 से 10 लड़के शराब दुकान में पहुंचे और फ्री में शराब मांगने लगे, दुकान संचालक ने यह कहते हुए शराब देने से मना कर दिया कि जब तक मालिक या फिर मैनेजर नहीं बोलते तब तक शराब नहीं मिलेगी.
इतना सुनते ही बदमाश दिलीप सग्गू के पास पहुंचे, जो कि दुकान के बाहर खड़ा हुआ था, उससे शराब मांगने लगे, जिस पर उन्होंने मना कर दिया, इसके बाद बदमाशों ने पथराव करना शुरू कर दिया.करीब 5 मिनट तक कई बार पत्थर और शराब की बोतल दुकान में फेंकी गई, जिसमें एक बड़ा पत्थर सीधे दिलीप के सिर पर जाकर लगा, जिसके चलते वो वहीं पर गिर गए. पथराव करने के बाद बदमाश वहां से भाग खड़े हुए.
सिर की नश फट गई-कोमा में है दिलीप
पथराव करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, जिसके बाद साथी कर्मचारी उन्हें इलाज के लिए दमोह नाका स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए, नागपुर रेफर कर दिया.दुकान में मौजूद कर्मचारी ने बताया कि मदन नाम का व्यक्ति दुकान के पास अवैध अहाता चलाता है, जो कि आए दिन विवाद करता था.कई बार ऐसा भी हुआ कि शराब खरीदने आने वाले लोगों से भी मदन की मारपीट हुई थी.शराब दुकान संचालक का कहना है कि कई बार विजय नगर थाना पुलिस से भी शिकायत की गई, पर इस और पुलिस ने ध्यान नहीं दिया.
घटना के बाद पहुंची पुलिस,आरोपी की तालाश में जुटी
वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए है, शराब दुकान संचालक की शिकायत पर विजय नगर थाना पुलिस ने 8 से 10 लड़कों के खिलाफ मारपीट और लूट जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तालाश शुरू कर दी है.सीएसपी भगत सिंह गठोरिया ने बताया कि देर रात को शराब दुकान में पथराव हुआ है, जिसके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी गई है.
शराब ठेका कंपनी के कर्मचारियों पर नहीं रुक रहे हमले,
जबलपुर शहर में लगातार शराब ठेकेदारों के कर्मचारियों पर हो रहे हमले को लेकर अब पूरे शराब ठेकेदार के कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है जहां वर्तमान में कुछ दिन पहले ही दो थाना क्षेत्र में शराब ठेका के कर्मचारियों के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया था, जहां पहली घटना बरेला थाना क्षेत्र की है जहां शराब पकड़ने की बात को लेकर ठेका कंपनी के कर्मचारियों को उनके ही ऑफिस में घुसकर 15 से बीच बदमाशों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.
यहां भी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, वहीं थाना तिलवारा क्षेत्र में भी ठेका कंपनी के कर्मचारियों के साथ शराब पकड़ने की बात को लेकर लाठी दांडी तलवार से हमला कर दिया जहां घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गई, लेकिन दोनों घटनाओं में अभी भी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जहां पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े हो रहे, घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है..
Advertisements