फीस न जमा करने पर परीक्षा से रोका, छात्रा ने कॉलेज गेट पर आत्मदाह की कोशिश की…

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक नर्सिंग छात्रा ने सुसाइड करने की कोशिश की. उसने यह कदम स्कूल फीस और एग्जाम में न बैठाने पर उठाया. छात्रा कॉलेज के गेट पर आकर खुद को आग लगाना चाहती थी. मौके पर मौजूद पुलिस ने छात्रा को सुसाइड करने से बचाया. घटना के बाद कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया.

Advertisement

मामला कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में स्थित एक नर्सिंग कॉलेज का है. यहां की एक छात्रा ने फीस विवाद और परीक्षा से वंचित किए जाने के चलते आत्मदाह का प्रयास किया. यह चौंकाने वाली घटना गुरुवार सुबह सामने आई, जब छात्रा कॉलेज गेट पर पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंच गई. छात्रा मूल रूप से डुडवा जमौली गांव की निवासी है.

पीड़िता का फॉर्म जमा नहीं किया गया

पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन ने निर्धारित शुल्क से 2000 रुपये अधिक की मांग की थी. इस अतिरिक्त फीस का विरोध करते हुए तीन महीने पहले पीड़ित छात्रा समेत लगभग एक दर्जन छात्राओं ने अपनी आवाज उठाई थी. उस समय कॉलेज प्रबंधन ने सभी छात्राओं को आश्वासन दिया था कि उनका बैक पेपर फॉर्म समय पर भरवा दिया जाएगा. लेकिन, जब परीक्षा का समय आया, तो पाया गया कि केवल पीड़िता का फॉर्म जमा नहीं किया गया था.

कॉलेज गेट पर आत्मदाह का प्रयास

एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर छात्रा ने कॉलेज प्रशासन से संपर्क किया, जिस पर तीन दिन पहले दोनों पक्षों के बीच तीखा विवाद हुआ. इसके बावजूद प्रबंधन ने छात्रा को परीक्षा में शामिल कराने का वादा किया था. लेकिन, गुरुवार को जब परीक्षा शुरू हुई, तो छात्रा को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से रोक दिया गया. इससे आहत होकर छात्रा ने कॉलेज गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया. वहां मौजूद उसकी सहेलियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने छात्रा को समझाया

मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को सुरक्षित अपनी हिरासत में ले लिया और थाने ले गई. पुलिस ने छात्रा को काफी समझाने का प्रयास किया. पुलिस थाने में छात्रा के परिजन और कॉलेज प्रबंधन के बीच लंबी बातचीत हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका. इसके बाद निराश परिजन शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के लिए निकल गए. इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वैसे भी शहर में कई दिनों से स्कूलों की मनमानी फीस को लेकर आंदोलन चल रहा है.

Advertisements