औरंगाबाद : नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के सडीहा गांव में अपने ही विधायक के खिलाफ हो रही नारेबाज़ी को रोकना एक कांग्रेस कार्यकर्ता को बेहद महंगा पड़ गया।जब कुछ ग्रामीण स्थानीय कांग्रेस विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के खिलाफ ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे थे, तो कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष के शशिकांत कुमार ने उन्हें ऐसा करने से मना किया.
इसी बात पर ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने शशिकांत पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और उन्हें 12 टांके लगे.
घटना की जड़ में एक सड़क का निर्माण है, जिसकी अनुशंसा विधायक द्वारा किए जाने के बावजूद विभागीय कारणों से रद्द हो गई थी.इसी से नाराज ग्रामीण एक यूट्यूबर को बुलाकर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.शशिकांत जो विधायक के समर्थक हैं,पार्टी और विधायक की छवि को बचाने के लिए हस्तक्षेप किया, लेकिन उन्हें अपनी वफादारी की कीमत गंभीर चोटों से चुकानी पड़ी.
घायल के भाई और बरियावां पंचायत अध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि हमलावरों ने पिस्तौल लहराकर दहशत भी फैलाई। पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर लिया है और 12 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.यह घटना दिखाती है कि कैसे स्थानीय राजनीति में असहमति हिंसक रूप ले सकती है, जहाँ एक पार्टी कार्यकर्ता को अपने ही नेता का बचाव करने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं.