दिल्ली में फिर आंधी-तूफान का अलर्ट, Air India ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में शुक्रवार को आई तेज धूल भरी आंधी का असर शनिवार को भी देखने को मिला. खराब मौसम के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI एयरपोर्ट) पर कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा, कुछ को रद्द किया गया और दर्जनों उड़ानों में देरी हुई. इसी के देखते हुए एयर इंडिया ने शनिवार को एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों को सतर्क किया है. एयर इंडिया ने कहा है कि शनिवार शाम 5:30 बजे से रात 9:00 बजे तक फिर से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे उड़ानों के संचालन पर असर पड़ सकता है.

Advertisement

एयर इंडिया ने बयान में कहा है कि कल की तरह आज भी मौसम की स्थिति उड़ानों को डायवर्ट करने, देरी और एयर ट्रैफिक में भीड़ का कारण बन सकती है. यह प्रभाव धीरे-धीरे उड़ानों के टाइम टेबल पर भी पड़ता है. हमारी टीमें स्थिति को नियंत्रित करने और यात्रियों को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए लगातार प्रयास कर रही हैं.

यात्रियों से लगातार अपडेट रहने की अपील

इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वो अपनी उड़ानों की स्थिति से एयर इंडिया वेबसाइट के जरिए अपडेट होते रहें. एयरपोर्ट के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें, क्योंकि खराब मौसम की वजह से ग्राउंड ऑपरेशन भी प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों को हुई असुविधा को लेकर एयर इंडिया ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

दरअसल, शुक्रवार शाम दिल्ली और आस-पास के इलाकों में चली तेज धूल भरी आंधी ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI एयरपोर्ट) पर हवाई सेवाओं को गंभीर रूप से बाधित कर दिया. इस तूफान के चलते शनिवार सुबह तक 50 से अधिक घरेलू उड़ानों में देरी हुई, करीब 25 उड़ानों को उनके गंतव्य से अन्यत्र मोड़ना पड़ा और कई उड़ानों को रद्द भी करना पड़ा था.

कई विमानों करना पड़ा था डायवर्ट

यहां तक की धूल भरी आंधी की वजह से दिल्ली आ रहे कई विमानों को दूसरे एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया था. जब ये उड़ानें दोबारा दिल्ली पहुंचीं तो एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ गई, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई. इस अफरा-तफरी के कारण सोशल मीडिया पर यात्रियों ने जमकर नाराजगी जाहिर की और एयरलाइंस पर लापरवाही का आरोप लगाया.

यात्रियों ने जाहिर की नाराजगी

कुछ यात्रियों ने आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पूरी तरह से अव्यवस्था की शिकायत भी की. कुछ यात्रियों ने कहा कि एयर इंडिया को कम से कम उड़ानों के बारे में जानकारी तो देनी चाहिए.सूचना बोर्ड अपडेट नहीं हो रहे हैं. एयर इंडिया का कोई स्टाफ मदद के लिए नहीं है. यात्रियों ने मांग की कि ऐसे हालात में एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रबंधन को बेहतर सूचना प्रणाली और यात्रियों के लिए उचित सहायता उपलब्ध करानी चाहिए.

Advertisements