मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बीते 24 घंटे से बारिश हो रही है. वहीं कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश भी हुई है. भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र ने राज्य में अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दावा किया है कि अगले 72 घंटे में राज्य के बड़े हिस्से में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा ओलावृष्टि और तूफान की भी आशंका जताई गई है.
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. इस समय पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान और पूर्वी पाकिस्तान के ऊपर है. इसकी वजह से मध्य प्रदेश के ऊपर भी चक्रवाती दबाव बन रहा है. मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के मुताबिक बीते 24 घंटे में मध्य प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में कई जगह ओलावृष्टि हुई है. जबकि 13 इलाकों में धूल भरी आंधी चली है.
अब उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्वी जिलों में गरज के साथ बारिश, बिजली कड़कने और ओलावृष्टि होने की संभावना है. यह स्थिति अगले 72 घंटों तक बनी रह सकती है. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक रविवार को राज्य में कई जगह हल्की बारिश दर्ज हुई है. वहीं सिंगरौली और शिवपुरी के अलावा लगते इलाकों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली है.
मंगलवार को यहां होगी बारिश
इसकी वजह से पूरे राज्य में चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल राहत मिल गई है, लेकिन आंधी पानी की वजह से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को राज्य के भिंड, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी के अलावा बालाघाट, सिवनी, मंडला आदि जिलों में धूल भरी आंधी के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इस आंधी पानी से खेती किसानी को भारी नुकसान होने की आशंका जताई है.