हैदराबाद: नताशा स्टैनविक अपने स्टार क्रिकेटर हसबैंड हार्दिक पांड्या संग तलाक की खबरों को लेकर खूब चर्चित हो रही हैं. अफवाह है कि नताशा और हार्दिक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और यह स्टार कपल तलाक लेने जा रहा है. अपनी शानदार लव बॉन्डिंग के लिए पॉपुलर नताशा और हार्दिक की तलाक की खबरें इसलिए फैल रही है कि कपल ने लंबे समय से साथ में कोई लविंद पोस्ट शेयर नहीं किया है और नताशा ने अपने नाम से पांड्या सरनेम हटा लिया है. आइए जानते हैं आखिर क्या चल रहा है?
बता दें, 31 मई 2020 को नताशा और हार्दिक ने बड़े ही धूमधाम से शादी रचाई थी. वहीं, एक जनवरी 2020 को कपल ने सगाई की थी. शादी के एक महीने बाद यानि 30 जुलाई 2020 को कपल के घर बेटा अगस्त्य पांड्या ने जन्म लिया था. वहीं, 14 फरवरी 2023 को कपल ने पूरे वेडिंग कॉस्ट्यूम के साथ राजस्थान के उदयपुर में शादी और रिसेप्शन किया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अलग होने का सबूत दे रहीं ये बातें
वहीं, सोशल मीडिया पर कपल के अलग होने की खबरें आग से भी तेज फैल गई हैं. फैंस मान रहे हैं कि कपल साथ मे कोई पोस्ट नहीं डाल रहा है. वहीं, नताशा ने इंस्टा बायो से पांड्या का नाम हटा दिया है. वहीं, बीती 4 मार्च को नताशा का बर्थडे था और पांड्या ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया था. इतना ही नहीं आईपीएल के एक भी मैच में नताशा मुंबई इंडियन्स को चीयर करने नहीं आई थीं, जबकि हार्दिक खुद एमआई के पहली बार कैप्टन बने थे.
नताशा के साथ आखिरी पोस्ट?
लेकिन हार्दिक ने बीती 9 अप्रैल 2024 को घर से कीर्तन का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी पत्नी और उनके ससुराल वाले भी मौजूद थे. वहीं, हार्दिक ने पत्नी नताशा के साथ पिछला पोस्ट 14 फरवरी 2024 को वैलेंटाइन डे के दिन किया था, जिसमें उन्होंने पत्नी को विश किया था. ऐसे में यह कहना गलता होगा कि नताशा और हार्दिक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, हो सकता है कि हार्दिक आईपीएल में अपनी फजीहत से टूट गए हों.
वहीं, दो दिन पहले नताशा ने देसी लुक में अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, उसके प्यार से ऊपर उठी, उसकी महिमा से घिरी हुई’. बीती 30 अप्रैल को नताशा अपने बेटे के साथ अकेली ही घूमने गई थीं.
नोट- वयम भारत सोशल मीडिया पर फैल रहीं हार्दिक और नताशा की अलग होने की खबरों की पुष्टि नहीं करता है.