धौलपुर में सीमा हैदर जैसी कहानी: फेसबुक प्रेम में बांग्लादेशी महिला ने पार की सीमा, युवक से रचाया निकाह, पुलिस जांच में मामला गर्माया

धौलपुर: में भी सीमा हैदर जैसा मामला सामने आया है. जहां अपने प्रेमी के प्यार में पागल होकर प्रेमिका ने सीमाएं लांघी और बांग्लादेश से भारत आ गई. जानकारी के अनुसार, बांग्लादेशी महिला की भारतीय युवक से फेसबुक पर दोस्ती के बाद अपने प्रेमी से मिलने के लिए उसने अवैध तरीके से भारत की सीमा पार की और गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया. लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.

Advertisement1

धौलपुर के बाड़ी शहर के रहने वाले कबीर खान की मुलाकात 2023 में फेसबुक के जरिए बांग्लादेश की स्नेहा जारविन से हुई. स्नेहा बांग्लादेश के चांदपुर थाना सदर की रहने वाली हैं. दोनों की बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर प्यार में. लंबे समय तक चैट करने के बाद स्नेहा ने कबीर से शादी करने का फैसला किया. उसने भारत आने के लिए पासपोर्ट और वीजा बनवाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई.

बांग्लादेश में धार्मिक विवाद के बीच स्नेहा की मुलाकात तानिया नाम की एक महिला से हुई, जो लोगों को अवैध तरीके से सीमा पार कराने का काम करती थी. स्नेहा ने तानिया के साथ 1.20 लाख रुपये में सौदा किया. 2025 में तानिया ने स्नेहा को पश्चिम बंगाल के रास्ते कोलकाता पहुंचाया. वहां तानिया ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर स्नेहा की मदद की. इसके बाद दोनों ट्रेन से मुंबई पहुंचे, जहां स्नेहा 10 दिन तक तानिया के साथ रही. फिर वे मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे.

इंदौर में कबीर खान स्नेहा से मिलने पहुंचा. दोनों वहां से उत्तर प्रदेश के सिरसागंज गए और 15 दिन तक वहां रहे. इसके बाद कबीर स्नेहा को लेकर धौलपुर के बाड़ी शहर आ गया. यहां दोनों ने तुलसी बन रोड पर किराए के मकान में रहते हुए गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया. इस दौरान स्नेहा और कबीर सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में बने रहे.

धौलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बांग्लादेशी महिला अवैध तरीके से बाड़ी में रह रही है. जिला विशेष शाखा प्रभारी उमेश शर्मा ने सीआईडी और केंद्रीय आईबी यूनिट की मदद से छापा मारा. पुलिस ने स्नेहा को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. जांच में स्नेहा ने बताया कि वह बीए प्रथम वर्ष तक बांग्लादेश के मीरपुर में पढ़ाई कर चुकी है. पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और स्नेहा को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement