ब्लैक शर्ट, रात का समय और महिलाओं का शिकार… ये कहानी है गोरखपुर के ‘साइको किलर’ अजय निषाद की. 20 साल का अजय सिर्फ लेडीज को अपना निशाना बनाता था. उसने बीते चार महीने में कुल 5 महिलाओं पर अटैक किया, जिसमें एक की मौत हो गई. जो जिंदा बचीं उनको जिंदगी भर का जख्म दे गया. हमले में उनकी शक्ल-सूरत बिगड़ गई. आलम ये हो गया कि डर से महिलाएं घरों में कैद होने को मजबूर हो गई थीं.
फिलहाल, गोरखपुर पुलिस ने इस साइको किलर अजय निषाद को अरेस्ट कर लिया है. काले कपड़े और नंगे पांव रहने वाला अजय निषाद अब तक 5 महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है. वह रात के समय चुपके से आता था और महिलाओं के सिर-चेहरे पर लाठी-डंडा या लोहे की रॉड से वार कर फरार हो जाता था. अजय गांव में ऐसे घरों को चुनता था, जिसके अगल-बगल कोई और घर नहीं होता था. महिलाओं पर अटैक के साथ वह लूटपाट भी करता था.
कुछ समय पहले अजय निषाद रेप के आरोप में जेल गया था. 6 महीने जेल में रहकर आने के बाद उसने महिलाओं को अपना दुश्मन मान लिया. वह एक-एक कर इलाके की महिलाओं-लड़कियों को टारगेट करने लगा. गौर करने वाली बात यह है कि अजय हमेशा एक ही पैटर्न पर वारदातों को अंजाम देता था. जैसे- वारदात के समय ब्लैक शर्ट पहनना, क्राइम के लिए रात के 1-4 बजे के बीच का टाइम चुनना, नंगे पांव जाना, सोती महिलाओं पर प्रहार करना और फरार हो जाना.
पुलिस के मुताबिक, झंगहा थानाक्षेत्र के मंगलपुर टोला का रहने वाला अजय निषाद महिल से जुड़े अपराध में छह महीने की सजा काट कर 2022 में जमानत पर बाहर आया था. इसके बाद वह सूरत चला गया था. लेकिन जब 2024 में वापस गांव आया तो अपराध को अंजाम देने लगा. उसके द्वारा किए हमले में एक महिला की मौत हो चुकी है. वहीं, एक महिला की आंख फूट गई, जबकि एक अन्य महिला बुरी तरीके से घायल है.
पीडिताओं का कहना था कि उन्हें काले लिबास में कोई शख्स दिखता, जो उनके सिर पर हमला कर देता. घरों में घुसने वाला यह शख्स नंगे पांव आता था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और शहर के भर के सीसीटीवी खंगाल डाले. लोगों को जागरूक भी किया.
आखिरकार टेक्निकल और खुफिया इनपुट से जानकारियां कलेक्ट कर पुलिस इस साइको किलर तक पहुंच गई. पूछताछ के दौरान अभियुक्त अजय निषाद ने अपना जुर्म कुबूल कर दिया. CCTV कैमरे में भी इसकी मौजूदगी साबित हो रही है. सर्विलांस में भी उसकी अपीयरेंस घटनास्थल पर होना पाया गया.