रीवा से मैहर तक हैवानियत की कहानी! जीजा पर चलती बस में दुष्कर्म का आरोप, पुलिस तलाश में जुटी

मध्य प्रदेश : मैहर जिले में एक 21 वर्षीय युवती ने अपने जीजा पर चलती बस में दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है.
यह घटना बीते 26 जून की बताई गई है, जब युवती रीवा में अपने जीजा से मिलने गई थी.

Advertisement

 

आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया, और दोनों ने रीवा रेलवे स्टेशन से हैदराबाद जाने वाली ट्रेन पकड़ी. परिजनों के दबाव के कारण आरोपी कटनी स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया.कटनी से दोनों ने वापसी के लिए एक स्लीपर बस ली.युवती के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे अमरपाटन के पास बस में आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की. विरोध करने पर आरोपी ने उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी और बस से उतरकर फरार हो गया.

 

 

घटना के बाद युवती रीवा पहुंची और हालत बिगड़ने पर उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 28 जून को युवती ने अपनी बड़ी बहन को आपबीती सुनाई.3 जुलाई को रीवा सिटी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया, जिसे अब मैहर थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है.मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है.

 

Advertisements