ऑस्ट्रेलिया की 21 साल की अलाना पाव ने एक बड़ा फैसला लेकर अपनी फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी छोड़ दी और एक ग्लैमरस करियर की ओर रुख किया. जिससे अब वह हर महीने आसानी से पहले की सालाना सैलरी से ज्यादा कमा रही हैं. पहले एक एयरहोस्टेस के रूप में दुनियाभर में सफर करने वाली अलाना, लंबे 14 घंटे के शिफ्ट्स और घर से दूर रहने के कारण अक्सर थकान और अकेलेपन का अनुभव करती थीं. लेकिन एक फैसले ने उनकी जिंदगी का रुख बदल दिया.
दरअसल, जॉब के दौरान अलाना अपनी बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम और ओनलीफैन्स पर साझा करती रहती थीं, जिससे उन्हें फैंस से काफी सराहना मिलती थी. एक दोस्त ने मजाक में सलाह दी कि उन्हें अपनी तस्वीरें प्रोफेशनल तौर पर ओनलीफैन्स पर डालनी चाहिए. अलाना को अंदाजा भी नहीं था कि शौकिया तौर पर तस्वीरें साझा करना उन्हें लंबे शिफ्ट वाली नौकरी से छुटकारा दिला देगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पहले ही महीने में करीब ₹30 लाख कमा लिए
डेली स्टार से बातचीत में अलाना ने बताया-लोग अक्सर मेरी खूबसूरती की तारीफ करते थे और एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बनने की बात कहते थे. मैं उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेती थी, लेकिन एक दिन मैंने ओनलीफैन्स और इंस्टाग्राम पर फोटो डालने का फैसला कर लिया.
धीरे-धीरे इतने पैसे आने लगे कि जॉब छोड़ने का इरादा पक्का हो गया. एयरहोस्टेस की नौकरी छोड़ने के बाद पहले ही महीने में करीब ₹30 लाख कमा लिए, जो उनकी सालाना सैलरी से कहीं ज्यादा था.
पहले महीने में ही बदली जिंदगी’
अलाना बताती हैं कि इतना पैसा आने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. अब वह लग्जरी लाइफस्टाइल जी रही हैं और 19 साल की उम्र में अपने दम पर घर खरीद लिया है. अब वह अपनी पसंद की चीजें खरीदने और शानदार छुट्टियों का आनंद लेने में सक्षम हैं. अब मैं अपने फैसले से खुश हूं और पहले से बेहतर जीवन जी रही हूं.