Left Banner
Right Banner

श्रीराम कथा के सातवें दिन राम और भरत मिलन की कथा, संतों ने दी भाईचारे की सीख

मैहर :  चिंताहरण हनुमान मंदिर टोल प्लाजा इचौल के पास आयोजित 9 दिवसीय श्रीराम कथा के सातवें दिन कथावाचक द्वारा राम और भरत मिलन की कथा सुनाई गई. इस अवसर पर जगतगुरु स्वामी सुतीक्ष्ण दास जी महाराज और डॉ. रामविलास वेदांती अयोध्या धाम विशेष रूप से उपस्थित रहे.

 

कथावाचक ने बताया कि कैसे भरत ने अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद गुरु वशिष्ठ और तीनों माताओं के साथ राम से मिलने के लिए वन यात्रा की. चित्रकूट में राम और भरत का मिलन हुआ, जिसके बाद देवताओं ने पुष्प वर्षा की. संतों ने इस कथा के माध्यम से भाईचारे और राम-भरत जैसे रिश्तों की महिमा को उजागर किया.

 

इस दौरान उमेश कुमार गौतम, सुधीर पांडे, संतोष भारती, गुड्डू बाजपेई सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा सुनी और रामभक्ति में भाव विभोर हो गए.

Advertisements
Advertisement