कथावाचक जया किशोरी बोलीं, ‘DJ मुक्त पंडाल बनने चाहिए’, पुणे में गणेश उत्सव में हुईं शामिल

पुणे में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति की प्राण प्रतिष्ठा में बुधवार (27 अगस्त) को कथावाचक जया किशोरी शामिल हुईं. उन्होंने अपील की कि डीजे मुक्त पंडाल बनाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि शुरुआत में तो हम बड़े प्रेम से भगवान के भजन चलाते हैं, जब तक डीजे रहता है. उसके बाद मूर्ति रहती है और बाकी सब तरह के गाने चल रहे होते हैं. मुझे बहुत अजीब लगता है.

सौभाग्य है कि प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुई- जया किशोरी

मीडिया से बातचीत में कथावाचक जया किशोरी ने कहा, “ये मेरा सौभाग्य है कि प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुई. भगवान ने कृपा की है. मैं घर पर नहीं हूं लेकिन यहां प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद मुझे लग रहा है कि मैंने कुछ मिस नहीं किया. मेरे घर की पूजा मैंने यहां कर ली.”

बप्पा विघ्नों से हर लेते हैं, मंगलमय करते हैं- जया किशोरी

इसके आगे उन्होंने कहा, “हर साल बप्पा घर आ रहे हैं ये मुझे ज्यादा अच्छा लगता है. हम बचपन में साल में एक बार नानी के घर जाते थे. मुझे ऐसा लगता है कि साल में एक बार बप्पा हमारे घर आते हैं. उस घर को वो कैसे विघ्नों से हर लेते हैं, संकट से हर लेते हैं, मंगलमय करते हैं, यहीं चीजें मुझे उत्साहित करती हैं. जैसे ही 10 दिन पूरे होंगे, आपको लगता है कि अगले साल कैसे ये उत्सव वापस आए. ”

जया किशोरी ने ये भी कहा कि यहां पर मुझे भक्ति के साथ साथ देशभक्ति भी महसूस होती है. ऐसा लगता है कि युवाओं को ये सब जानने की बहुत जरूरत है. इसलिए मैं कहूंगी कि युवा यहां पर जरूर आएं.

भारतीय सेना की जीत से गर्व महसूस होता है- जया किशोरी

भारतीय सेना के जिक्र पर उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हम सेना के साथ हैं. सेना जो कर रही है वो हमारे लिए कर रही है. बड़ी खुशी है कि सेना के माध्यम से हमने जो जीत हासिल की है, उससे बहुत गर्व महसूस होता है. हम सो रहे होते हैं और सुबह उठकर पता चलता है कि मिसाइलें आई थीं और सेना ने उसको हटा भी दिया और किसी को पता भी नहीं चला.

Advertisements
Advertisement