कथावाचक बबली शास्त्री की गला घोंटकर हत्या, पति ने खुद को घायल कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश; अवैध संबंध बना मौत की वजह

इटावा :-जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के मोहरी गांव में एक जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. 25 वर्षीय युवा कथावाचक बबली शास्त्री की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्या का आरोप उनके ही पति, 30 वर्षीय सचिन बाथम पर लगा है, जिसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद खुद को घायल कर पुलिस और परिजनों को गुमराह करने का एक शातिर प्रयास किया.

 

शुरुआती तौर पर पुलिस भी सचिन की बताई गई कहानी पर यकीन करती रही, लेकिन गहनता से जांच के बाद सच्चाई सामने आई, जिसने हर किसी को सन्न कर दिया.

अवैध संबंध बना हत्या का कारण

पुलिस की प्रारंभिक जांच और परिजनों के बयानों के अनुसार, सचिन बाथम का पिछले कुछ समय से किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध चल रहा था.इसी बात को लेकर सचिन और बबली के बीच आए दिन भीषण विवाद होते थे.16 मई की रात भी दोनों के बीच इसी मुद्दे पर कहासुनी हुई, जो अंततः बबली की मौत का कारण बनी. आरोप है कि इसी विवाद के दौरान सचिन ने अपनी पत्नी बबली का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

शातिर साजिश: खुद को घायल कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास

बबली की हत्या करने के बाद सचिन ने एक घिनौनी चाल चली. उसने खुद के गले पर चाकू से वार कर खुद को घायल कर लिया और फिर पुलिस को यह झूठी कहानी गढ़कर सुनाई कि उसकी पत्नी बबली ने उस पर जानलेवा हमला किया है और हमला करने के बाद वह घर से फरार हो गई है. सचिन ने अपनी चोटों को गंभीर दिखाते हुए खुद को पीड़ित साबित करने की हर संभव कोशिश की.

परिजनों ने भी शुरुआत में पुलिस को यही बताया कि बबली ने सचिन का गला काटकर फरार हो गई है.पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर परिजनों की बातों पर यकीन करते हुए सचिन को ही पीड़ित माना और उसे तत्काल उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया.ऊसराहार थाना प्रभारी बलराम मिश्रा भी सचिन का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे, जहाँ सचिन ने अपनी कहानी को और पुख्ता करने के लिए लिखित में पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ही इस हमले के लिए जिम्मेदार है.

सच का पर्दाफाश:

बंद कमरे में मिला बबली का शव पुलिस, जो शुरुआत में सचिन की बातों पर भरोसा कर रही थी, इस मामले में कुछ गहराई से जांच करने का फैसला किया.पुलिस को इस बात का इनपुट मिला कि इस घटनाक्रम में कहीं न कहीं कोई बड़ी गड़बड़ है. संदेह गहराने पर ऊसराहार थाना प्रभारी बलराम मिश्रा ने सचिन के घर की तलाशी लेने का फैसला किया.

आज जब पुलिस ने सचिन के घर का ताला तोड़ा, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. घर के भीतर एक कोने में, चटाई से लिपटा हुआ कथावाचक बबली शास्त्री का शव बरामद हुआ.शव मिलने के बाद पुलिस का शक सचिन पर और गहरा हो गया.

कड़ाई से पूछताछ और जुर्म की स्वीकारोक्ति

शव मिलने के बाद पुलिस ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती सचिन से कड़ाई से पूछताछ शुरू की.शुरुआत में तो सचिन अपनी बनाई हुई कहानी पर अड़ा रहा, लेकिन पुलिस के लगातार दबाव और सबूतों के सामने वह टूट गया। अंततः, उसने अपनी पत्नी बबली की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. सचिन ने बताया कि उसने ही अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की थी और फिर खुद पर हमला करके पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी.

पारिवारिक पृष्ठभूमि और विवाद का इतिहास

सचिन बाथम और बबली शास्त्री ने लगभग 8 साल पहले लव मैरिज की थी। बबली एक लोकप्रिय कथावाचक थीं और सचिन अक्सर उनके साथ मजीरा बजाता था.इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली.इस दंपत्ति के दो छोटे बच्चे भी हैं, जो अब इस त्रासदी के बाद ऊसराहार थाने में हैं। परिजनों के अनुसार, सचिन और बबली के बीच कुछ समय से आपसी विवाद चल रहा था, और यह विवाद अक्सर कहासुनी में बदल जाता था.सचिन अपने मूल घर से अलग एक दूसरे घर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था.

पुलिस की आगे की कार्रवाई

भरथना के पुलिस उपाधीक्षक अतुल प्रधान ने बताया कि बबली की हत्या गला घोंटकर की गई है और सचिन ने खुद को घायल कर पत्नी को हमलावर बताकर फरार होने की झूठी कहानी गढ़ी थी.उन्होंने यह भी बताया कि सचिन की हालत अभी गंभीर है, लेकिन उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों में बढ़ती दरार और उसके भयानक परिणामों को उजागर किया है.

Advertisements
Advertisement