Left Banner
Right Banner

पेंड्रा में शराबी की अजीब हरकत! कार लॉक कर बीच सड़क में सो गया, पुलिस को तोड़ना पड़ा शीशा

पेंड्रा : पुराना बस स्टैंड स्थित मुख्य चौराहे पर एक अजीब घटना सामने आई. बस्ती बगरा गांव के शासकीय अस्पताल में कार्यरत लैब टेक्नीशियन हरि शंकर कौशिक ने शराब के नशे में अपनी कार को मुख्य मार्ग पर खड़ी कर दी.वह कार को अंदर से लॉक कर सो गया.

 

कार के मुख्य मार्ग पर खड़े होने से यातायात बाधित हो गया.स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.मौके पर यातायात पुलिस और पेंड्रा पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने युवक को कई बार कार का दरवाजा खोलने को कहा। लेकिन वह नहीं उठा.

 

 

अंत में पुलिस को कार का शीशा तोड़कर शराबी युवक को बाहर निकालना पड़ा.निमधा गांव निवासी हरि शंकर कौशिक को ऑटो से थाने भेजा गया.उसकी कार को भी थाने ले जाया गया। पुलिस ने यातायात सामान्य करवाया और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

 

Advertisements
Advertisement