सीधी में बाबा साहेब की प्रतिमा से अजीब हरकत, मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक गिरफ्तार

सीधी जिले के कलेक्ट्रेट चौराहे पर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ हुई एक विचित्र घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. रविवार रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रतिमा की आंखों पर पूड़ी-सब्जी और होठों पर लिपस्टिक लगाई गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

Advertisement

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार दोपहर 2 बजे आरोपी को पकड़ लिया गया. थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी रावेन्द्र सिंह चौहान उर्फ राजू मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

 

पूछताछ के दौरान रावेन्द्र ने बताया कि वह बाबा साहेब को भगवान मानता है और उनका सौंदर्य बढ़ाने के उद्देश्य से उसने यह किया. उसका कहना है कि वह उनकी रक्षा करना और उन्हें सुंदर बनाना अपना कर्तव्य मानता है.

 

घटना के बाद आदिवासी नेता विवेक कोल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बाबा साहेब का अपमान है और किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यदि आरोपी सच में मानसिक रूप से अस्वस्थ है, तो पुलिस की जांच और कार्रवाई को समझा जा सकता है.

 

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. घटना ने स्थानीय लोगों की भावनाओं को आहत किया है, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है.

Advertisements