MP का अजब मामला: मुर्दा समझकर उठा ले जा रही थी पुलिस, तभी उठ खड़ा हुआ नशे में धुत सरपंच

मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। खुरई देहात थाना क्षेत्र के वनखिरिया गांव में ग्राम बडौली के सरपंच भरत पिता परमानंद कोरी को लोग कीचड़ में बेसुध पड़ा देखकर मृत समझ बैठे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी कि गांव में एक शव पड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उस व्यक्ति को उठाया तो अचानक वह हरकत करने लगा और होश में आने पर उसकी पहचान सरपंच के रूप में हुई।

Advertisement1

ग्रामीणों के अनुसार भरत कई घंटों से कीचड़ में पड़ा था। उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी, जिससे लोगों को लगा कि उसकी मौत हो चुकी है। घबराए ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे कीचड़ से बाहर निकाला।

पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि सरपंच भरत पिता परमानंद कोरी शराब पीने का आदी है। लेकिन इस बार उसने अत्यधिक मात्रा में शराब पी ली थी, जिसके कारण वह बेहोश होकर कीचड़ में गिर गया। स्थिति इतनी खराब थी कि उसके शरीर में कोई हरकत न देखकर लोग उसे मृत मान बैठे।

होश में आने के बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित घर पहुंचाया। युवक बडौली ग्राम पंचायत का सरपंच है। इस घटना को लेकर गांव में पूरे दिन चर्चा बनी रही। लोगों का कहना था कि अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो कीचड़ में पड़े रहने से कोई बड़ी घटना घट सकती थी।

इस पूरे मामले ने ग्रामीणों और प्रशासन दोनों को चौंका दिया। एक ओर जहां सरपंच का यह हाल देख लोग हैरान रह गए, वहीं दूसरी ओर यह घटना शराबखोरी की गंभीर समस्या की ओर भी इशारा करती है। लोगों ने कहा कि सरपंच जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसी हरकतें ठीक नहीं हैं।

यह घटना न केवल शराबखोरी के दुष्परिणामों को उजागर करती है, बल्कि इसने गांव वालों को भी सतर्क कर दिया है। गनीमत यह रही कि पुलिस समय पर पहुंच गई और स्थिति संभाल ली गई, वरना यह मामूली-सा हादसा बड़ी त्रासदी में बदल सकता था।

Advertisements
Advertisement