श्योपुर : बस स्टैंड में गंदगी और बजबजाते नालों से परेशान दुकानदारों ने अनूठे तरीके से विरोध जताया.लगातार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर व्यापारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष रेणु सुजीत राठौर की प्रतीकात्मक ‘श्रद्धांजलि सभा’ कर दी.इसके बाद खबर फैलते ही नगर पालिका का अमला पहुंचा और बस स्टैंड की सफाई कर दी.
दुकानदार आशीष सेन ने बताया कि इस प्रतीकात्मक प्रदर्शन में कई अन्य दुकानदार भी शामिल हुए.इसकी खबर फैलते ही नगर पालिका का अमला तुरंत हरकत में आया.कुछ ही देर में टीम मौके पर पहुंची और बस स्टैंड से अस्थायी अतिक्रमण हटाकर नालों की सफाई का काम शुरू कर दिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नगर पालिका ने समय रहते ध्यान दिया होता तो उन्हें ऐसा कदम नहीं उठाना पड़ता. दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में भी ऐसी ही लापरवाही होती है तो वे और भी उग्र आंदोलन करेंगे.lस्थानीय नागरिकों और दुकानदारों ने प्रशासन से अपील की है कि शहर की सफाई व्यवस्था, खासकर बस स्टैंड जैसे व्यस्त इलाकों में नियमित रूप से की जाए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो मचा हड़कंप
सोशल मीडिया पर दुकानदार आशीष सेन ने एक वीडियो शेयर किया.जिसमें उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष रेणु सुजीत राठौर की प्रतीकात्मक श्रद्धांजलि सभा कर नगर के बस स्टैंड पर हो रही गंदगी को दिखाया और उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर गुरुवार तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बह सुल्तान रस्सी वाले के यहां से रस्सी खरीदकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर अर्पित वर्मा के नाम से फांसी लगाने की धमकी दे डाली.यह वीडियो अब जमकर लोग शेयर कर रहे है.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस के युवा नेता ने कहा युवाओं की आवाज को दबने नहीं देंगे
कांग्रेस के युवा नेता एवं रक्तदाता मुकेश मीणा हिरनीखेड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली कि दुकानदार आशीष सेन को पुलिस ने उठा लिया है.पुलिस प्रशासन से कहना चाहते हैं कि जनहित के मुद्दे उठाने वालों युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश की जाएगी सर्व समाज के लोग सड़कों पर सड़कों पर उतरने को विवश होना पड़ेगा.युवा आशीष सेन ने कोई गुनाह नहीं किया है. युवाओं की आवाज को अगर नगर पालिका प्रशासन दबाने की कोशिश करेगा तो यह ठीक नहीं होगा. सर्व समाज युवा आशीष सेन के साथ है.
नपा अध्यक्ष ने युवा दुकानदार के खिलाफ एसपी को आवेदन देकर आपत्तिजनक बताया
नगर पालिका अध्यक्ष रेणु सुजीत राठौर ने एसपी बीरेंद्र जैन को एक आवेदन देकर युवा दुकानदार को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.उन्होंने इस वीडियो को आपत्तिजनक बताते हुए अमानवीय बताया है.