सूरजपुर : अजीबोगरीब चोरी: चोर ने 6 बतख चुराकर बहन के घर में छिपाए, फिर ऐसे हुआ खुलासा

सूरजपुर :  जिले में एक अजीबोगरीब चोरी की वारदात ने लोगों को हैरान कर दिया.भैयाथान रोड निवासी गौतम गुप्ता के ग्राम डुमरिया स्थित फार्म हाउस से बीते 12 अगस्त को अज्ञात चोरों ने मुर्गा, बतख और एक समरसिबल पंप गायब कर दिया.रिपोर्ट दर्ज होते ही सूरजपुर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी.

 

पुलिस टीम लगातार चोरों की तलाश में जुटी थी कि इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना ने पूरे मामले का रुख बदल दिया. पुलिस ने ग्राम डुमरिया निवासी तुलेश्वर राजवाड़े (30 वर्ष) को दबोचा.पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर रात के अंधेरे में फार्म हाउस की जाली उखाड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

आरोपी ने यह भी बताया कि चोरी किए गए 6 बतख उसने अपनी बहन के घर में छिपाकर रखे थे.पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सभी बतख बरामद कर लिए.फिलहाल आरोपी तुलेश्वर राजवाड़े को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके तीन अन्य साथी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, प्रदीप सोनवानी और संदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा और पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा. इस अनोखी चोरी की वारदात ने ग्रामीणों में सनसनी फैला दी है.

Advertisements
Advertisement