गला घोंटा, फिर स्कॉर्पियो से कुचला… बेटे ने मां को बेरहमी से मार डाला, महिला की दूसरी शादी से था नाराज

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बलरई थाना क्षेत्र से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां मां की दूसरी शादी से नाराज बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने छह साल पहले इस साजिश की नींव रखी और 28 जुलाई की रात दोस्तों के साथ मिलकर मां को गला घोंटकर और फिर स्कॉर्पियो से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.

बलरई क्षेत्र के फकीरे की मड़ैया गांव के पास 28 जुलाई की रात एक अज्ञात महिला का शव सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में मिला था. शव की शिनाख्त नहीं हो पाने पर पुलिस ने जांच शुरू की. करीब 36 घंटे बाद महिला की पहचान आगरा जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के खुरियापुर गांव निवासी यशोदा देवी शर्मा पत्नी रामनिवास शर्मा के रूप में हुई.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार…

पुलिस अधीक्षक नगर अभ्यानाथ त्रिपाठी के अनुसार, यशोदा देवी ने अपने पहले पति के जीवित रहते हुए रामनिवास शर्मा से दूसरी शादी कर ली थी. यही बात उनके बेटों, विशेषकर कौशल शर्मा को बेहद नागवार गुजरी. उन्हें यह सामाजिक कलंक लगता था और इस वजह से उनकी खुद की शादी भी नहीं हो पा रही थी. मां से नाराजगी और सामाजिक दबाव के चलते कौशल ने हत्या की योजना वर्षों पहले ही बना ली थी.

28 जुलाई को कौशल ने मां को दवा दिलाने के बहाने बाइक से बलरई बुलाया. यहां पहले से मौजूद उसके दोस्त रजत और बोबी ने यशोदा देवी का गला दबाया और फिर स्कॉर्पियो से कुचलकर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने महिला का मोबाइल जला दिया, ताकि कोई सबूत न बचे. पुलिस को घटनास्थल से स्कॉर्पियो, बाइक और तीन मोबाइल फोन मिले हैं.

आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए किया ये काम

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने घटना के लिए नए सिम और मोबाइल खरीदे थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके. पुलिस ने मुख्य आरोपी कौशल शर्मा सहित रजत और बोबी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या में शामिल सतवीर कबीर, सौरभ और एक अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.

ऐसे हुआ पूरे हत्याकांड का खुलासा

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग से पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ. गिरफ्तारी में क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर आयुषी सिंह और बलरई थाना प्रभारी दिवाकर प्रसाद सरोज की टीम ने अहम भूमिका निभाई है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस जघन्य हत्याकांड का कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisements