Left Banner
Right Banner

बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय, नगर परिषद और पंचायत चुनाव में परिसीमन और आरक्षण लागू होने के बाद अब निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारी सरकार में तेज हो गई है. इसे लेकर के बीजेपी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती और इसी को लेकर के राज्य स्तर पर बैठक और कार्यशाला का आयोजन किया गया है. बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक और पंचायत नगरीय निकाय चुनाव कार्यशाला के बाद बीजेपी मुख्यालय में संविधान गौरव दिवस कार्यशाला का आयोजन भी किया गया है. जिसमें बीजेपी प्रदेश इकाई के सभी के बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

निकाय चुनाव की तैयारी हुई तेज : कार्यक्रम बारे में प्रदेश प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने बताया कि सबसे पहले बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी. जिसमें कोर ग्रुप के सभी सदस्य के साथ छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के सभी मंत्री और बीजेपी के महामंत्री और दूसरे पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. कोर ग्रुप की बैठक में बीजेपी की वर्तमान में चल रही सरकार और कामकाज को लेकर के चर्चा भी होगी. साथ ही पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए इस विषय को लेकर के भी चर्चा की जाएगी.

बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ में होने वाले पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिसमें छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी- अनुराग अग्रवाल, प्रवक्ता बीजेपी

बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक के साथ जो अन्य बैठकें होंगी. उसमें बीजेपी छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के साथ ही छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के सभी मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Advertisements
Advertisement