Vayam Bharat

आवारा जानवरों ने मेधावी छात्र की ली जान,जिम्मेदार रहते है मौन

जसवंतनगर। शनिवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलाजनी के पास आवारा जानवरों ने क्षेत्र के एक मेधावी छात्र की जान ले ली।युवक की मौत की खबर सुनकर क्षेत्र में मातम छा गया।

Advertisement

क्षेत्र के ग्राम नगला हुलासी मलाजनी के रहने वाले निकित पुत्र उमेश चंद्र उम्र 17 वर्ष शनिवार शाम को जसवंतनगर बाजार से अपने गांव जा रहा था राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलाजनी के पास खड़ा हुआ था तभी हाईवे पर आपस में लड़ रहे आवारा गोवंश ने उसके ऊपर हमला कर दिया जिससे वह पास में खड़ी मोटरसाइकिल पर गिर कर गंभीर घायल हो गया मौजूद लोगों ने निजी वाहन से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। सैफई मेडिकल में इलाज के दौरान गंभीर घायल निकित की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर पारिवारीजनों में कोहराम मच गया और पूरा गांव शोकाकुल हो गया। मृतक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था उसके पिता उमेश पानी के बताशे बेचकर घर गृहस्थी चलाते हैं। एक बहन और तीन भाइयों में यह दूसरे नंबर का था और हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में अध्यनरत मेधावी छात्र था। बताया गया है कि गरीबी के कारण पढ़ने में होशियार मृतक निकित पढ़ाई के खर्चों के बंदोबस्त के लिए नगर की एक दुकान पर स्कूल में पढ़ाई करने के बाद नौकरी करता था। इस हृदयविदारक घटना से हर कोई स्तब्ध है।

अब मेरे दुख दर्द को दूर करिये

पढ़ाई में होशियार मृतक निकित की मौत की खबर सुनकर बदहवाश हो चुकी मां उषा देवी निकित के शव को देखकर कहती है लला अब मेरे दुख दर्द को दूर करिये,लला हमाओ कहात तो पढ़न के बाद नौकरी मिलत ही सब दुख दर्द दूर हुय जयए जू दर्द को दूर करए। यह शब्द सुन हर किसी की आंखें भर आयी।

 

हाईवे बना मौत का ब्लैक पॉइंट

क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मलाजनी,ग्राम भावलपुर,ग्राम फुलरई के पास हाईवे पर,नगर के ओवर ब्रिज के नीचे बैठे या आपस में लड़ते-झगड़ते हुए आवारा गोवंशों की अच्छी खासी संख्या देखी जा सकती है।हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के साथ इनके कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं और बड़े हादसे में किसी की जान चली जाती है। खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार सक्रिय होते हैं लेकिन दो दिन बाद स्थिति जस की तस हो जाती है।मृतक निकित जैसी घटना हो जाती है और कोई ना कोई परिवार अपने सदस्य को खो देता है।

 

 

Advertisements