Uttar Pradesh: अमेठी में आवारा जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर शाम सोच के लिए गए बुजुर्ग पर आवारा जानवर ने हमला कर दिया. आवारा जानवर के हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में परिजनों सीएचसी लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरे पसियान सरैया गांव का है जहां आज गांव का रहने वाला 60 वर्षीय बुजुर्ग बल्लू सड़क की तरफ शौच के लिए गया था इसी बीच आवारा जानवर उसे पर हमला कर दिया.बुजुर्ग को बचाने आए दो अन्य ग्रामीणों पर भी आवारा जानवर ने हमला किया लेकिन उन्होंने मामूली चोट आई.गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को परिजन संग्रामपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें अमृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद अमेठी सीओ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया.
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही मृतक के भतीजे लाल जी सरोज ने कहा कि देर शाम बुजुर्ग शौच के लिए सड़क की तरफ गए थे तभी आवारा सांढ़ ने उन पर हमला कर दिया जिससे उनके शरीर की कई हड्डियां टूट गई. हम लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस 2 घंटे बाद पहुंची तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी लेकिन उसके बाद हम लोग लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.