सड़क पर नहीं, अब गौशाला में होंगे आवारा गोवंश, मऊगंज कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

मऊगंज: जिले में लंबे समय से आवारा गौवंशों की समस्या से परेशान किसानों और आम नागरिकों को अब राहत मिलने की उम्मीद है. सोमवार को मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किए. उन्होंने जनपद पंचायतों और नगर परिषदों के अधिकारियों को आदेश दिया कि सड़कों पर घूमते निराश्रित गौवंशों को तुरंत नजदीकी गौशालाओं में शिफ्ट किया जाए.

Advertisement1

कलेक्टर जैन ने चेतावनी दी कि निरीक्षण के दौरान यदि सड़क पर आवारा गोवंश पाए जाते हैं, तो संबंधित पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा. साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगर परिषद अधिकारियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कलेक्टर ने बताया कि सड़कों पर घूमते हुए ये पशु कई बार सड़क हादसों का कारण बनते हैं, वहीं किसानों की मेहनत से तैयार फसलों को भी नुकसान पहुंचाते हैं. हादसों में मरे गोवंश कई-कई दिनों तक सड़कों पर पड़े रहते हैं, जिससे दुर्गंध और स्वच्छता की समस्या भी खड़ी हो जाती है. इस स्थिति पर रोक लगाने के लिए सभी विभागों को सक्रिय रहना होगा.

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष पूर्व कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने भी इसी तरह के आदेश जारी किए थे और बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया था. उस दौरान जिले के दोनों विधायक, पुलिस प्रशासन और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए थे. हालांकि, समय बीतने के साथ ही जिम्मेदार विभागों में ढिलाई आ गई और समस्या जस की तस बनी रही.

कलेक्टर जैन ने कहा कि इस बार आदेश केवल कागजों तक सीमित न रह जाए, इसके लिए सतत निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने गौशालाओं की व्यवस्थाओं को भी बेहतर बनाने पर जोर दिया ताकि वहां भेजे गए पशुओं की सही देखभाल हो सके.

Advertisements
Advertisement