मध्यप्रदेश : राजगढ़ जिला गौवंश के संरक्षण को लेकर कागजों में आदेश और दिशा निर्देश तो प्रदान कर देता है,लेकिन जमीन पर कोई हकीकत नज़र नहीं आती जिसके कई उदहारण शहर की सड़को और गली मौहल्ले में घूमने वाले गौवंश को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है,और कभी या तो ये हादसे का शिकार होते है या हादसों का कारण बनते है.
ऐसा ही एक मामला मंगलवार की शाम को राजगढ़ शहर की उद्भव नगर कॉलोनी में देखने को मिला है,जहां सड़क पर लड़ रहे गौवंश अचानक लड़ते लड़ते घर में दाखिल हो गए और खेल रही एक डेढ़ वर्षीय बालिका पर हमला कर दिया,जिससे बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई और उसके दांत बिखर गए और उसके जबड़े में भी डॉक्टर ने फ्रैक्चर बताया है,बालिका को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात भोपाल रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक उद्भव नगर में निवास करने वाले लखन वर्मा की लगभग डेढ़ वर्षीय बालिका घर के अन्दर खेल रही थी उसी दौरान गौवंश का झुंड लड़ते हुए उनके घर की तरफ आया और उनमें से एक गाय सीधा घर में प्रवेश कर गई, जिसकी चपेट में आने से उनकी डेढ़ वर्षीय बालिका पायल घायल हो गई.
जिसके दांत बिखर गए और जबड़े में भी फ्रैक्चर हुआ है,घायल बालिका को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया है और प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे भोपाल रेफर किया गया है.
वही बालिका के पिता लखन वर्मा के मुताबिक उनकी बालिका घर के अन्दर वाले गेट के पास थी बाहर गाय लड़ी और अंदर घुस गई और बालिका को बुरी तरह से जख्मी कर दिया,राजगढ़ अस्पताल में जांच कराने के पश्चात उसे भोपाल रेफर किया गया है.