7 साल की मासूम पर दरिंदे की तरह टूट पड़े आवारा कुत्ते! बाल बाल बची जान- डरा देगा वीडियो

रील्स और वायरल वीडियो की दुनिया में अक्सर चौंकाने वाले नजारे देखने को मिलते हैं लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है उसने लोगों की रूह कंपा दी है. मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेलते-खेलते बाहर निकली थी लेकिन अगले ही पल उस पर जो कहर टूटा उसने हर किसी का दिल दहला दिया. यह वीडियो कथित डॉग लवर्स को दिखाना ज्यादा जरूरी है क्योंकि केवल खाना खिलाने और सिर सहला देने से जानवर भरोसे लायक नहीं बन जाता, जानवर जानवर ही रहता है जिसकी गवाही ये वीडियो चीख चीखकर दे रहा है.

7 साल की मासूम पर टूट पड़े आवारा कुत्ते

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सात साल की बच्ची अपने घर के बाहर से गुजर रही होती है. तभी पास के खाली पड़े प्लॉट से 3 से 4 आवारा कुत्ते अचानक दौड़ते हुए आते हैं और बच्ची पर टूट पड़ते हैं. कुछ ही सेकंड में कुत्ते बच्ची को जमीन पर गिरा देते हैं और उसे नोचने लगते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्ची दर्द से कराहते हुए चीखने लगती है और खुद को छुड़ाने की कोशिश करती है लेकिन झुंड में आए कुत्ते उसे बुरी तरह घेर लेते हैं. तभी गली से गुजर रहे दो युवक इस खौफनाक नजारे को देखकर दौड़ पड़ते हैं. उनके हाथ में पाइप होता है और वो कुत्तों को पीटकर वहां से भगाते हैं. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा का बताया जा रहा है.

 

सीसीटीवी में कैद हुई दर्दनाक घटना

कुत्तों के चंगुल से छूटने के बाद बच्ची जोर जोर से रोने लगती है और काफी घबरा जाती है. बच्ची को बचाने आए लड़के उसे खामोश रहने को कहते हैं और हौसला देते हैं कि कुत्ते जा चुके हैं और अब तू सुरक्षित है. पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो कि अब इंटरनेट के गलियारों में लोगों को दहला रही है और हर कोई सरकार से इनके खिलाफ कार्रवाई की अपील कर रहा है.

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….सुप्रीम कोर्ट का पहले वाला फैसला एक दम ठीक था. एक और यूजर ने लिखा…ये सब डॉग लवर्स के साथ होना चाहिए तब उनकी अक्ल ठिकाने आएगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इन कुत्तों को मौत दे देनी चाहिए.

Advertisements
Advertisement