उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब आवारा कुत्तों के झुंड ने एक 60 साल के बुजुर्ग को नोच-नोच कर मार डाला. मृतक दयाराम सोमवार तड़के अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे, तभी 10 से अधिक खूंखार कुत्तों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग दयाराम को परिजनों ने पहले नजदीकी अस्पताल और फिर लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
यह दिल दहला देने वाली घटना बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मेहंदिया गांव की है, जो कि अमेठी सीमा के करीब स्थित है. परिजनों के अनुसार, सोमवार सुबह लगभग चार बजे जब दयाराम सो रहे थे, तभी आवारा कुत्तों का झुंड उन पर टूट पड़ा. कुत्ते उन्हें चारपाई से घसीटते हुए दूर ले गए और बुरी तरह नोच डाला. परिजन शोर सुनकर दौड़े और बड़ी मुश्किल से उन्हें कुत्तों से छुड़ाया.
आवारा कुत्तों के हमले से बुजुर्ग की मौत
इसके बाद परिजन तुरंत बुजुर्ग को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेटंर लखनऊ रेफर कर दिया गया. यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से ही गांव वालों और परिजनों में आवारा कुत्तों को लेकर काफी गुस्सा है. जानकारी देते हुए गांव वालों ने बताया कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और प्रशासन इससे पूरी तरह बेखबर बना हुआ है.
गांव वालों ने लगाई कुत्तों को पकड़ने की गुहार
घटना के बाद से गांव वाले लाठी-डंडे से लैस होकर गलियों में घूम रहे हैं और कुत्तों की पिटाई कर रहे हैं. जब गांव वालों ने शिकायत की, तो पशु पालन और वन विभाग ने यह कह कर कार्रवाई से इनकार कर दिया कि मामला उनके कार्यक्षेत्र से बाहर का है. स्थानीय लोग नगर पंचायत अधिकारी से इस मुद्दे में हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं और खूंखार कुत्तों को तत्काल पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शाम ढलते ही कुत्तों के झुंड खेतों और गलियों में घूमते नजर आते हैं. महिलाएं और बच्चे घर से बाहर निकलने में डरने लगे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग और प्रशासन इनके सामने पूरी तरह फैल नजर आ रहा है.