सुपौल: नगर परिषद वार्ड 22 स्थित मेढ़िया गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक आवारा कुत्ते ने अचानक बच्चों पर हमला कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब बच्चे अपने घर के दरवाजे पर खेल रहे थे. कुत्ते ने पहले चार बच्चों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
बच्चों को बचाने पहुंचे एक व्यक्ति पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे वह भी जख्मी हो गया. आसपास के ग्रामीणों के जुटने के बाद कुत्ता वहां से भाग निकला. भागते समय रास्ते में प्रतापपुर गांव में भी उसने अन्य लोगों पर हमला किया, जिससे कुल सात लोग जख्मी हो गए.
सभी जख्मियों को इलाज के लिए परिजनों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी दो को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. जख्मियों की पहचान बरहकुड़वा पंचायत के वार्ड 2 निवासी मोहम्मद नौशाद के 8 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद रुस्तम के 7 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सुबेद, मोहम्मद अयूब के 10 वर्षीय पुत्री आजो खातून, बरहकुड़वा वार्ड 4 निवासी स्वरूप यादव के 45 वर्षीय पुत्र उपेंद्र यादव, बरहकुड़वा वार्ड 1 निवासी आनंदी यादव के 40 वर्षीय पुत्र सुरेश यादव, मेढ़िया वार्ड 22 निवासी राजेश यादव के 14 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार और राकेश ठाकुर के 17 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई. प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि कुत्ते ने सबसे पहले सिंटू कुमार के दरवाजे पर खेल रहे बच्चों पर हमला किया. जब आसपास के लोग उन्हें बचाने पहुंचे तो कुत्ता वहां से भागते हुए अन्य लोगों को भी जख्मी करता गया.
डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि सात ज़ख्मियों में से मोहम्मद सुबेद और सिंटू कुमार की स्थिति गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.