Uttar Pradesh: वाराणसी में भटके और अनाथ बच्चे अब निजी संस्थाओं में नहीं बल्कि दुर्गाकुंड स्थित वृद्धाश्रम परिसर में बने दादी-पोता थीम पार्क में रखे जाएंगे. पार्क का संचालन पांच अक्तूबर से शुरू हो जाएगा.
आपको बता दें कि दो साल पहले 7 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था.दो मंजिला पार्क का निर्माण 2.04 करोड़ की लागत से हुआ है. इसका उद्देश्य आश्रम में रहने वाली वृद्ध माताओं को पोते-पोतियों का साथ मिले और अनाथ बच्चों को दादी-नानी का प्यार मिले है. लेकिन इसका संचालन नहीं शुरू हो सका था. दो साल बाद अब इसके संचालन की तैयारी है.
वृद्धाश्रम के अधीक्षक देवशरण सिंह ने बताया कि पांच अक्टूबर से पार्क का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
प्रशासनिक कोरम पूरा नहीं होने से संचालन शुरू नहीं हो सका था. अब तैयारी पूरी हो चुकी है. इसमें सड़कों, रेलवे स्टेशनों व अन्य स्थानों से मिलने वाले बच्चों को रखा जाएगा. अब तक इन्हें निजी संस्थाओं में रखा जाता था.