रात के सन्नाटे में खून से सनी गली, धारदार हथियारों से हमले में 4 बुरी तरह घायल

मध्य प्रदेश : दमोह में दो परिवार के बीच विवाद हो गया, एक परिवार ने दूसरे परिवार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया है. आरोपी घटना के बाद से फरार है, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है.

Advertisement

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाली मुकेश कॉलोनी में शनिवार देर रात दो परिवारों के बीच विवाद हो गया, देखते ही देखते एक परिवार ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया, हमलावरों ने घर में घुसकर चार लोगों को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए.

इस हमले में रमेश विश्वकर्मा (60), उनके बेटे रवि (30), शीतल (20) और लक्ष्मण (18) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी, देहात थाना प्रभारी और जबलपुर नाका चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे. घायलों को तुरंत दमोह जिला अस्पताल ले जाया गयागया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, हमले में छह से अधिक लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं. सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि, दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें 4 लोग घायल हुए है, दो लोगों को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements