सोनभद्र: जिले में वाहनों का बकाया टैक्स जमा न करने और बार-बार नोटिस की अनदेखी करने वाले बकायेदारों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. अब, इन बकायेदारों का नाम, पता और फोटो सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जा रहा है. इसके अलावा, ओटीएस योजना के तहत टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है.
गुरुवार को एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव ने दस प्रमुख बकायेदारों की सूची जारी की, जिनसे 26 लाख से अधिक की राजस्व वसूली की जानी है. इस सूची में मे. नीलकंठ इंटरप्राइजेज, मे. राकेश इंटरप्राइजेज, रमाकांत पाण्डेय, राम जी शाह, राज कुमार, सौरभ सिंह, परशुराम गुप्ता, संतोष कुमार महतो, जितेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य नाम शामिल हैं.
धनवीर यादव ने बताया कि जनपद में करीब 1363 व्यवसायिक वाहन स्वामियों पर करोड़ों रुपये का बकाया टैक्स है, और ओटीएस योजना के अंतर्गत 5 फरवरी तक लगभग 3.5 करोड़ रुपये जमा हुए हैं, लेकिन यह राशि बकाए के मुकाबले बहुत कम है. इस कारण विभाग ने इन बकायेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है.
उन्होंने कहा कि इस तरह के बकायेदारों से हर साल वसूली की जाती है, लेकिन कई वाहन स्वामी समय पर टैक्स चुकाने में कोताही बरतते हैं, जिससे लाखों रुपये का बकाया जमा नहीं हो पाता.