Vayam Bharat

अमेठी में आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई: अवैध शराब बरामद, लोगों को जागरूक भी किया

Uttar Pradesh: अमेठी जिले के तिलोई तहसील में आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की. विभाग ने मोहनगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 68 लीटर अवैध कच्ची शराब और 550 किलोग्राम लहन बरामद किया. शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इस दौरान तीन लोगों के खिलाफ धारा 60 अधिनियम के तहत मुकदमे भी दर्ज किए गए.

Advertisement

आबकारी विभाग की टीम ने केवल छापेमारी तक सीमित न रहकर, स्थानीय लोगों के बीच अवैध शराब के दुष्प्रभावों पर जागरूकता भी फैलाई. आबकारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को अवैध शराब के सेवन और व्यापार से होने वाले स्वास्थ्य, सामाजिक, और आर्थिक नुकसान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस गैरकानूनी कारोबार के खिलाफ आवाज उठाएं और इस अभियान में विभाग का सहयोग करें.

आबकारी निरीक्षक के अनुसार, “जिले में अवैध शराब के व्यापार पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान लगातार चलाया जाएगा. हमारे लिए यह केवल एक कानूनी कार्रवाई नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है. हम चाहते हैं कि लोग इस व्यापार से दूर रहें और अपने परिवार व समाज को स्वस्थ रखें. इस अभियान से इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. आबकारी विभाग को उम्मीद है कि इस तरह की कार्रवाइयों और जागरूकता कार्यक्रमों से जिले में अवैध शराब के कारोबार पर रोकथाम में मदद मिलेगी.

Advertisements