इटावा : नगर पालिका के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो वही उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा.
नगर पालिका का अतिक्रमण अभियान जारी
इटावा में लगातार देखा जा रहा था कि अतिक्रमण की वजह से लोगों को जाम की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था. इसकी वजह यह है कि दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकानों के बाहर अवैध अतिक्रमण करके रखा गया था.
जिसकी वजह से आए दिन लोगों को जाम में फंसना पड़ रहा था. जनता की समस्या को देखते हुए नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण करने वाले लोगों को पहले चेतावनी दी और कहा कि जिन लोगों ने अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखा है वह हटा ले नहीं तो कार्रवाई होगी.
लेकिन उसके वावजूद भी कुछ लोगों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया जिसके बाद नगर पालिका की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाते हुए तीन दुकान पर अब प्रतिक्रमण का आरोप लगाते हुए उन पर जुर्माना वसूलने का काम किया तो वही दुकानों के बाहर खड़ी एक दर्जन से अधिक बाइक चालकों से जुर्माना वसूलने का काम किया.
वहीं लोगों से अपील भी कि आप लोग अपनी दुकान और मकान के बाहर से अवैध अतिक्रमण को उठा ले नहीं तो आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.