सहारनपुर ड्रोन उड़ानों पर फैल रही अफवाहों पर सख्ती, प्रशासन ने पार्षदों व प्रधानों को दिए निर्देश

सहारनपुर: जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक रिजर्व पुलिस लाइन में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने की. बैठक में जनपद के सभी ग्राम प्रधानों और नगर निकायों के पार्षदों को आमंत्रित किया गया था. बैठक का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देना और कानून-व्यवस्था में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना था.

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि पार्षदों और प्रधानों की भूमिका स्थानीय स्तर पर बेहद अहम होती है. यदि वे अपने क्षेत्र में किसी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना समय रहते प्रशासन को दें, तो अपराधों को रोका जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी जनप्रतिनिधि कानून के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि जिले में शांति और सौहार्द बना रहे. एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर ड्रोन उड़ानों को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जो लोगों में भ्रम पैदा कर रही हैं.

उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर कार्रवाई की जाएगी और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाएंगे. बैठक में ग्राम सुरक्षा समितियों को पुनः सक्रिय करने पर भी जोर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि इन समितियों के माध्यम से गांवों में निगरानी व्यवस्था बेहतर बनाई जा सकती है. जिला प्रशासन का मानना है कि जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के आपसी सहयोग से ही जिले में स्थायी शांति और विकास संभव है. इसी उद्देश्य से इस तरह की बैठकें समय-समय पर आयोजित की जाती रहेंगी.

 

Advertisements