बिजनौर: जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 50 प्रतिशत की कमी लाने के लिए कार्य योजना तैयार करें.
जिलाधिकारी ने पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों की रैलियां आयोजित की जाएं. वरिष्ठ नागरिकों और चालकों की गोष्ठी कर यातायात नियमों की जानकारी दी जाए. साथ ही, पम्पलेट, बैनर, और फ्लेक्सी बोर्ड मुख्य स्थानों और चौराहों पर लगाकर जनता को जागरूक किया जाए.
शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि स्कूलों और कॉलेजों में जाकर बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाए. एनसीसी के बच्चों को चौराहों और तिराहों पर यातायात अधिकारी/कर्मचारी के साथ तैनात कर लोगों को जागरूक किया जाए.
मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया कि गांवों के प्रवेश और निकास द्वार पर साइनेज बोर्ड लगाए जाएं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से निकलने वाले वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें.
परिवहन और मनोरंजन विभाग को रोडवेज बस स्टैंड, मॉल, चौराहों, और तिराहों पर नाटक और नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए गए. सिनेमा घरों और मॉल में वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जाए.
लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि जहां सड़क डिवाइडर नहीं है, वहां तत्काल सड़कों का चौड़ीकरण करते हुए डिवाइडर बनवाया जाए। ग्रामीण सड़कों पर स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रिप, और यातायात सुरक्षा संकेतक बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए.
एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-74 पर अवैध कटों को बंद किया जाए। इसके अलावा, खनन विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, एनएचएआई और नगर पालिकाओं को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं.
इन कदमों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है.