Vayam Bharat

जिला प्रशासन की सख्ती: जमीन खरीदी, पर शर्तों का नहीं किया पालन, 23 लोगों को भेजा नोटिस

अल्मोड़ा: जिले में भूमि खरीदने के बाद निर्धारित शर्तों का पालन न करने वालों पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है 23 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं.जिनमें अल्मोड़ा, द्वाराहाट, लमगड़ा, रानीखेत, स्याल्दे, और सल्ट तहसील के लोग शामिल हैं.प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि शर्तों का पालन नहीं किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

जिले भर में जांच और कार्रवाई जारी

प्रशासन ने जानकारी दी है कि 23 मामलों में से पांच मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है.जबकि दस मामलों में कार्रवाई जारी है.इसके अलावा, कुछ मामले अदालत में विचाराधीन हैं.जिला अधिकारी आलोक कुमार पांडे ने कहा कि जिन लोगों ने शर्तों का उल्लंघन किया है, उन पर कार्रवाई की जा रही है और कुछ मामले न्यायालय में लंबित हैं.

अल्मोड़ा तहसील में 11 मामले, सात की जांच जारी

अल्मोड़ा तहसील में कुल 11 मामले सामने आए हैं.इनमें से सात मामलों में जांच चल रही है.जबकि एक मामला न्यायालय में लंबित है.दो मामलों में निर्माण कार्य जारी है.प्रशासन द्वारा नियमों की अवहेलना करने वाले भूमि स्वामियों को एक बार पहले भी चेतावनी दी जा चुकी है.उच्च न्यायालय में अपील के बाद, इन भूमि स्वामियों को दोबारा नोटिस जारी किए गए हैं.

रानीखेत में पांच में से तीन मामले विचाराधीन

रानीखेत तहसील में पांच मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन न्यायालय में विचाराधीन हैं.एक मामले में प्रशासन ने आदेश जारी कर विक्रय की स्थिति पर आपत्ति जताई है.जबकि दूसरे मामले में विक्रय से पहले ही आपत्ति दर्ज कर ली गई थी.तीसरे मामले में विक्रय पर पुनः विचार जारी है.

स्याल्दे, सल्ट और द्वाराहाट में चेतावनी नोटिस जारी

स्याल्दे तहसील में दो मामलों में कार्रवाई की जा रही है, जबकि सल्ट और द्वाराहाट तहसील में जमीन खरीदने के बाद शर्तों का पालन न करने वालों को जिला प्रशासन ने चेतावनी नोटिस जारी किए हैं। द्वाराहाट के लोगों को यदि शर्तों का पालन नहीं किया गया तो कार्रवाई की सख्त चेतावनी दी गई है.

जिला अधिकारी का बयान

जिला अधिकारी आलोक कुमार पांडे ने कहा, “जिला प्रशासन ने भूमि खरीदकर तय शर्तों का पालन न करने वालों को चिन्हित किया है। निर्माण मामलों में कार्रवाई की जा रही है, जबकि कुछ मामले न्यायालय में लंबित हैं.

Advertisements