भोपाल। प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान, निगरानी और निष्कासन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर जिलों में एसटीएफ का गठन कर संदिग्धों से पूछताछ, उनके दस्तावेजों की सत्यता की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
विधायक डॉ अभिलाष पांडेय के प्रश्न का लिखित उत्तर
विदेशियों की पहचान और निर्वासन के संबंध में मासिक जानकारी प्रतिमाह भारत सरकार के गृह मंत्रालय को भेजी जाती है। यह जानकारी राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने मंगलवार को जबलपुर उत्तर मध्य से विधायक डॉ अभिलाष पांडेय के प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश
उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारत सरकार के निर्देशानुसार अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के संबंध में पुलिस आयुक्त भोपाल/ इंदौर एवं समस्त पुलिस अधीक्षकों को वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देशित दिएहैं।