बिलासपुर में अवैध प्लाटिंग पर सख्ती: रजिस्ट्री पर रोक, जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत के निर्देश..

बिलासपुर में अनियंत्रित विकास को रोकने के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अवैध प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। 1 जुलाई मंगलवार को कलेक्टोरेट में हुई साप्ताहिक टीएल बैठक में यह निर्णय लिया गया।

Advertisement

कलेक्टर ने जर्जर स्कूल भवनों में कक्षाएं न लगाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने ऐसे भवनों की तुरंत सूची मांगी है। मरम्मत के लिए राशि आवंटित की जाएगी।

5 जुलाई को होने वाले सामूहिक पौधरोपण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। ‘एक पेड़, मां के नाम’ अभियान के तहत बड़े आकार के पौधे लगाए जाएंगे। बिरकोना और राजकिशोर नगर में करीब 12 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष पहल की गई है। उन्हें प्रमाण पत्र और सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए क्लस्टर आधारित शिविर लगेंगे। हर क्लस्टर 40-50 ग्राम पंचायतों को कवर करेगा। समाज कल्याण विभाग, जनपद पंचायत और स्वास्थ्य विभाग मिलकर इस कार्य को पूरा करेंगे।

हिट एंड रन केस जल्द निबटाएं

कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 तथा हिट एंड रन केस के तहत लंबित मामलों को जल्द निपटाने कहा। उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन दुर्घटना में व्यक्ति की मौत होने पर 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ऐसे सभी प्रकरणों को स्वीकृति के लिए जल्द भेजे जाएं।

लर्निंग लाइसेंस बनाने शिविर लगाएं

कलेक्टर ने आरटीओ को कॉलेजों के साथ समन्वय बनाकर लर्निंग लाईसेंस बनाने शिविर लगाने कहा है। निजी और सरकारी सभी तरह के कॉलेजों में ये शिविर लगने चाहिए।

उन्होंने आवारा पशुओं के प्रबंधन को लेकर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित सभी विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements