बड़ी खबर: ऑपरेशन सिंदूर के बीच छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर स्ट्राइक, 20 से ज्यादा नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर पिछले 15 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जारी है, जहां से बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही नक्सलियों के साथ हो रही मुठभेड़ में 20 से ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन यह छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अब तक सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है, जिसमें 5 हजार से ज्यादा जवानों ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों की घेर रखा हुआ है, जहां लगातार फोर्स यहां एक्शन ले रही है.

Advertisement

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर जारी है ऑपरेशन

बता दें कि पिछले 15 दिनों से छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रखा है, जहां सुरक्षाबलों के जवान लगातार ऊपर चढ़ते जा रहे हैं. इसी दौरान बुधवार सुबह से ही पहाड़ी पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है, जहां सुरक्षाबलों की तरफ से हुई कार्रवाई में आज सुबह मुठभेड़ में 20 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि यहां अभी भी रुक-रुककर फायरिंग हो रही है. लेकिन यहां नक्सलियों को बड़े नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा, जहां जल्द ही पुलिस की तरफ से मामले को लेकर ज्यादा जानकारी दी जा सकती है.

Advertisements