शाजापुर। अकोदिया थाना पुलिस पर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन युवक और उनके स्वजन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जेल से छूटने के बाद तीनों युवक स्वजन के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एएसपी टीएस बघेल को आवेदन दिया।
आरोप लगाए कि अकोदिया थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़े गए दुर्गा, दिलीप और राकेश के साथ अमानवीयता की। उन्हें नग्न कर उलटा लटकाकर बेल्ट से पीटा और नीबू-मिर्च भी लगाया। साथ ही दस हजार रुपये भी वसूले।
चोरी के मामले में तीन पड़ोसियों को पकड़ा
दरअसल, अकोदिया थाना क्षेत्र में नौ जनवरी को भाईलाल के यहां चोरी की हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 13 जनवरी को उनके तीन पड़ोसी युवकों को हिरासत में लिया था।
युवकों और स्वजन का कहना है कि तीनों ने चोरी करने से इन्कार किया तो पुलिस ने तीन दिनों तक लगातार अमानवीय तरीके से मारपीट कर चोरी का झूठा मामला दर्ज किया।
उल्टा लटकाकर बेल्ट से पीटने का आरोप
पीड़ितों ने बताया कि तीनों को नग्न कर, उल्टा लटकाकर बेल्ट से पीटा। इतना ही नहीं, उन्हें मिर्च-नीबू लगाया गया और माचिस की तीली से जलाया भी गया। पुलिस ने जबरन उनसे चोरी का झूठा जुर्म कबूल कराने का प्रयास किया।
शाजापुर एएसपी टीएस बघेल का कहना है कि शिकायती आवेदन मिला है। जांच के बाद जो स्थिति सामने आएगी। उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अकोदिया थाना पुलिस ने आरोपों को निराधार और झूठा बताया है।