राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के दलित लड़कों से छतीसगढ़ के कोरबा में हैवानियत का मामला सामने आया है. आइसक्रीम फैक्ट्री में मजदूरी के लिए लेकर गए ठेकेदारों ने नाबालिग लड़कों को करंट देकर पीटा. उनके साथ अमानवीय हरकतें की गईं. उनके प्लास से नाखून उखाड़े गए. उनके प्राइवेट पार्ट को खींचा. पीड़ित युवक रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन हैवान ठेकेदारों को उनपर तरस नहीं आया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में पीड़ितों को कोई मदद नहीं की.
भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र से नाबालिग लड़कों के साथ करंट लगाने का अमानवीयकृत्य मामला सामने आया है. गुलाबपुरा क्षेत्र के लड़कों को मजदूरी पर छत्तीसगढ़ ले गए. उनपर चोरी का आरोप लगाकर उनके कपड़े उतारे. उन्हें करंट दिया गया और बुरी तरह से पीटा. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लड़के जान की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. वह वीडियो में बोल रहे हैं कि “मेरे पिताजी को बुला लो.” जिस पर हैवान ठेकेदार कहते दिख रहे हैं कि, “मर जाएगा तो घर ले चले जाएंगे.
छत्तीसगढ़ ले जाकर किया अत्याचार
जानकारी के अनुसार, आसींद विधानसभा क्षेत्र के कानिया गांव के अभिषेक भांबी व विनोद भांबी को क्षेत्र के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा आइसक्रीम के काम के लिए छत्तीसगढ़ के कोरबा ले जाया गया. जहां उनके साथ चित्तौड़गढ़ के रहने वाले ठेकेदार छोटू गुर्जर तथा मुकेश शर्मा ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. उन्होंने लड़कों बिजली के तारों द्वारा करंट दिया. जिसमें लड़के हाथ जोड़कर जान बचाने की गुहार कर रहे हैं.
मालिक से मांगे 20 हजार रुपये, मिली सजा
थर्ड डिग्री के इस टॉर्चर से युवक अब बिस्तर पर पड़ा हुआ है और उससे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा है। वहीं पिड़ित पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप भी लगाएं है. यहीं नहीं ठेकेदार ने युवक से मारपीट और करंट लगाने का वीडियो भी बनाया जो अब वायरल हो गया है.
पीड़ित युवक अभिषेक भांबी ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के कोराबा शहर में आइस्क्रीम को काम करने गए थे. उनकी गाड़ी की किस्त होने के कारण उसने मालिक से 20 हजार रूपए एडवांस मांगे. उन्होने देने से मना कर दिया. इस पर उसने वापस गांव जाने की बात कहीं तो उन्होने मुझसे मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि उसे करंट लगाकर नाखूनों को भी प्लायर से खींचा.
पुलिस ने नहीं की मदद
आरोप है कि घटनास्थल से जैसे तैसे जान बचाकर भागे अभिषेक व विनोद भांबी जब गांव पहुंचे तो ठेकेदार के लोगों ने वहां पर भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी. अभिषेक व विनोद के परिवार में चार भाई-बहन हैं. उनके पिता ट्रक ड्राइवर है. आरोप है कि पीड़ित के परिजनों द्वारा जब गुलाबपुरा थाना अधिकारी को रिपोर्ट दी तो इस घटना की सूचना पर भी पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की. पुलिस का कहना है किइस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि युवक का मेडिकल करवाया जाएगा. इसके साथ कोराबा जिला पुलिस अधीक्षक को एफआईआर की कॉपी मेल के द्वारा भेजने के साथ हार्ड कॉपीभेजी जा रही है.