Vayam Bharat

राजस्थान-मध्य प्रदेश में 3 दिन तक तेज गर्मी का अनुमान, 19 अप्रैल से फिर आंधी-बारिश का दौर

देश में एक बार फिर गर्मी का असर पड़ना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में आज से 3 दिन तक तेज गर्मी पड़ेगी. यहां 19 अप्रैल से फिर से आंधी और बारिश का दौर शुरू होगा.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक सिर्फ नॉर्थ-ईस्ट (अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय) में 4 दिन तक तेज बारिश की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में आज से तेज गर्मी का असर देखने को मिलेगा. ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में आज हीटवेव का भी अलर्ट जारी किया गया है.

पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, केरल और तमिलनाडु के कई जिलों में तापमान 38-40 डिग्री तक पहुंच गया है. यहां तापमान में और बढ़ोतरी का अनुमान है.

उधर, उत्तरी राज्यों (जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश) में सोमवार को बर्फबारी और बारिश हुई. जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में स्नोफॉल से सड़कें बंद हो गईं, वहीं किश्तवाड़ में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. खराब मौसम होने के चलते रामबन में लैंडस्लाइड भी हुआ.

*अगले 4 दिनों का मौसम का अनुमान*

*17 अप्रैल: नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों में तेज बारिश होगी*

• मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ में तापमान 38 के आसपास बना रहेगा

• मौसम विभाग के मुताबिक असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश होगी. वहीं, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में धूलभरी आंधी चलेगी.

• गुजरात, तमिलनाडु, केरल और गोवा में तेज गर्मी पड़ेगी. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हीटवेव चलेगी.

*18 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओले गिरेंगे*

• मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओले गिर सकते हैं.

• पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल में धूल भरी आंधी चलेगी. केरल में तेज बारिश होगी.

• आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में लू चलेगी. बिहार, तमिलनाडु, और पुड्डुचेरी में तेज गर्मी के आसार हैं.

*19 अप्रैल: पश्चिम बंगाल और ओडिशा में लू चलेगी, 6 राज्यों में धूलभरी आंधी का अलर्ट*

• मौसम विभाग ने उत्तराखंड में ओले का अलर्ट जारी किया है. यहां 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

• मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब में धूल भरी आंधी की चेतावनी है. इन राज्यों में भी 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

• पश्चिम बंगाल और ओडिशा में लू चलेगी. बिहार में तेज गर्मी पड़ेगी.

*20 अप्रैल: MP-राजस्थान समेत 7 राज्यों में ओले का अलर्ट*

• अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में ओले का अलर्ट है.

• मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, तमिलनाडु, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब में धूल भरी आंधी की चेतावनी है.

• अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में तेज बारिश का अनुमान. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में लू का अलर्ट.

मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अप्रैल से राज्यों में बर्फबारी, बारिश और ओले का अलर्ट इसलिए है, क्योंकि देश में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. ये पश्चिमी विक्षोभ कितना स्ट्रॉन्ग होगा, यह अभी नहीं कहा जा सकता. एक-दो दिन बाद ही पश्चिमी विक्षोभ का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है.

फिलहाल नॉर्थ-ईस्ट में जो बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वह पिछले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से किया गया है. एक हफ्ते पहले ईरान-पाकिस्तान की ओर से यह एक्टिव होते हुए उत्तर और मध्य भारत के राज्यों से गुजरा था. मौसम विभाग के मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ 1-2 एक्टिव रहेगा.

Advertisements