शेयर बाजार (Stock Market) क्रिसमस की छुट्टी के बाद गुरुवार को ग्रीन जोन में ओपन हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआत करने के बाद कुछ ही मिनटों में 400 अंक से ज्यादा चढ़कर कारोबार करता नजर आया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (Nifty) 119 अंक चढ़कर कारोबार करने लगा. इस बीच बैंकिंग शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. ICICI Bank से लेकर SBI तक के शेयर तगड़ी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे, लेकिन बाजार की ये शुरुआती तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रही.
शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर मार्केट ने पॉजिटिव शुरुआत की. बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,472.87 के लेवल से उछलकर 78,557.28 के स्तर पर खुला और कुछ ही देर में 419.80 अंक चढ़कर 78,892 के लेवल पर जा पहुंचा. यही नहीं सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर एनएसई का निफ्टी भी दिखाई दिया. NSE Nifty 119 अंक की उछाल के साथ 23,846.90 पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन घंटेभर बाद ही बाजी पलट गई और शुरुआत की तुफानी तेजी गायब हो गई. सबह 10.26 बजे पर सेंसेक्स महज 20 अंक की उछाल लेकर कारोबार कर रहा था.
बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी
गुरुवार को बाजार खुलने के साथ ही बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली. ICICI Bank, SBI, Kotak Bank, Axis Bank, HDFC Bank, Bank Of India, IDFC First Bank, Indian Bank, और Federal Bank के शेयर उछाल मारते नजर आए.
ये हैं सबसे ज्यादा भागने वाले 10 शेयर
अब बात करते हैं शेयर मार्केट (Share Market) में शुरुआती कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा उछलने वाले शेयरों के बारे में. तो बता दें कि 1674 शेयर गुरुवार को ग्रीन जोन में बढ़त के साथ ओपन हुए, इसके अलावा 857 शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं 182 शेयर ऐसे थे, जिनकी स्थिति में कोई चेंज नजर नहीं आया.
खबर लिखे जाने तक BSE लार्जकैप में शामिल SBI Share, Axis Bank Share और ICICI Bank Share 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे. मिडकैप कैटेगरी में शामिल GoDigit Share करीब 3%, CG Power Share 1.50% उछलकर ट्रेड कर रहा था.
स्मॉलकैप कंपनियों के शेयर भी भागे
Smallcap Firms में शामिल राजेश एक्सपोर्ट्स का शेयर (Rajesh Export Share) 8.81% की तेजी लेकर कारोबार कर रहा था. तो Intellect Share 8.47% चढ़कर ट्रेड करता दिखाई दिया. KFIN Tech Share (7.23%), PNC Infra Share (5.10%) और NACL India Share (4.76%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहा था.