उत्तर प्रदेश : बहराइच के बौंडी के ग्राम पंचायत सिपहिया हुलास के मजरा चरीगाह में अज्ञात कारणों से आग लग गई. तेज हवाओं के चलते देखते ही देखते एक घर से शुरू हुई आग ने एक दर्जन से ज्यादा घरों को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची राजस्व टीम क्षति के आकलन में जुटी रही.
चरीगाह गांव निवासी नाथूराम के घर में अचानक आग लग गई. कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान चली हवा के साथ जलते हुए फूस के टुकड़े आसपास के घरों पर भी गिरे और एक साथ एक दर्जन से ज्यादा फूस के घर जलने लगे. भीषण आग से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई.
महिलाएं व बच्चे बिलख पड़े. ग्रामीणों की सूचना पर टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी टीएन मौर्य ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. इस दौरान कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक ग्रामीण नाथूराम, अदल, सर्वेश, निरंकार, बहादुर, गब्बर, इंदल, दीपक, मोहन, सोनेलाल, बेचन, संतोष, दिलीप, लल्लन व धर्मराज के घर गृहस्थी के सामान सहित जल गए.
ग्रामीणों ने बताया कि आग से 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। आग की सूचना पर पहुंची राजस्व टीम क्षति के आकलन में जुटी रही, क्षेत्रीय ग्रामीणों के अनुसार आग से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.