ताइवान में बुधवार को 7.5 तीव्रता का भूकंप आया. इसके झटके जापान और फिलीपींस तक महसूस किए गए. ताइवान के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, एक व्यक्ति की मौत हुई है. 50 घायल हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप ईस्ट ताइवान के हुलिएन शहर में आया. इसका केंद्र धरती से 34 किलोमीटर नीचे था. भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. कई इमारतें जमींदोज हो गईं, लैंड स्लाइड भी हुई है.
ताइवानी सेंट्रल वेदर ब्यूरो के मुताबिक, यह ताइवान में 25 साल में आने वाला सबसे तेज तीव्रता वाला भूकंप है. इसके पहले 1999 में 7.6 तीव्रता का भूंकप आया था. तब 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
भूकंप के बाद ताइवान, जापान और फिलीपींस ने सुनामी का अलर्ट जारी किया था. जापान के मौसम विभाग ने समुद्र में 3 मीटर यानी करीब 10 फीट तक की लहरें उठने का अनुमान जताया था. हालांकि, जापान और फिलीपींस ने अब सुनामी अलर्ट हटा दिया है.
चीनी मीडिया के मुताबिक, चीन में ताइवान मामलों पर नजर रखने वाले ऑफिस ने कहा कि वो भूकंप से हुए नुकसान से चिंतित है और ताइवान में मदद भेजने को तैयार है. चीन, ताइवान को अपना हिस्सा बताता है. वहीं, ताइवान अपने आपको स्वतंत्र कहता है.
*ताइवान में 91 हजार घरों में बिजली नहीं*
ताइवानी मीडिया के मुताबिक, भूकंप के बाद ताइवान के 91 हजार से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है. भूकंप से तारों और पावर प्लांट को नुकसान पहुंचा है.
*ताइवान में 6.5 तीव्रता का आफ्टर शॉक आया*
ताइवान में कई आफ्टर शॉक्स भी आए हैं. इनमें से सबसे तेज 6.5 तीव्रता का आफ्टर शॉक भी आया.
*जापान में मरीजों तक नहीं पहुंच पा रहे डॉक्टर*
जापान में भूकंप से कई लोगों के घायल होने की खबर है. इन लोगों को इलाज मिलना मुश्किल हो रहा है. इसकी वजह ये है कि भूकंप की वजह से ज्यादातर सड़कें टूट चुकी हैं और डॉक्टर्स प्रभावित जगहों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं.
*जापान में फ्लाइट्स कैंसल की गईं*
भूकंप का सबसे ज्यादा असर जापान के ओकिनावा प्रांत में देखने को मिला. यहां आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई हैं। ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने कहा कि एहतियात के तौर पर सभी फ्लाइट्स कैंसल की गई हैं.