अजमेर: जेठाना स्कूल में छात्र ने अभिभावकों से की मारपीट, आरोपी छात्र को स्कूल से किया निष्कासित, ग्रामीणों में आक्रोश

अजमेर: मांगलियावास थाना क्षेत्र के जेठाना स्थित  महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को एक छात्रा के अभिभावकों के साथ विद्यालय के ही छात्र द्वारा मारपीट किए जाने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. जानकारी के अनुसार बुधवार को विद्यालय में खेल के दौरान कक्षा 9 के छात्र दीपक पुत्र जगदीश रेगर के साथ कक्षा 11 के एक छात्र ने मारपीट की थी. इसी मामले को लेकर गुरुवार को छात्रा के अभिभावक स्कूल पहुंचे, जहां विवाद बढ़ गया और एक छात्र ने उनके साथ मारपीट कर दी.

अजमेर… मौके पर खड़े ग्रामीण

इस मामले में स्कूल प्रशासन ने बुधवार को दोनों छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया था. लेकिन छात्र दीपक ने यह बात अपने परिवार को बताई. इसके बाद गुरुवार को जब स्कूल शुरू हुआ, तो दीपक के पिता जगदीश और उनके पड़ोसी हरजी कुमावत छात्रों को समझाने के लिए स्कूल पहुंचे.

विद्यालय में टीचर्स डे था, इसलिए सभी शिक्षक बैठे थे और छात्राएं टीचर बनकर पढ़ा रही थीं. इसी दौरान जगदीश और हरजी कुमावत स्कूल पहुंचे और बच्चों से पूरे मामले की जानकारी लेने लगे. जब वे मारपीट करने वाले छात्र समीर से बात कर रहे थे, तभी कक्षा 11 का छात्र सोयब अचानक उन पर हमला कर दिया.

उन दोनों पर इतना तेज हमला हुआ कि उन्हें कई जगह चोटें आईं और जगदीश के कान से सोने की लॉन्ग भी गिर गई. यह देख शिक्षक दौड़कर मामले को शांत करने की कोशिश करने लगे.अभिभावकों के साथ हुई इस मारपीट के बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए और वे प्रधानाचार्य रेणुका आजाद से बात करने स्कूल पहुंचे.

इस पर ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाचार्य द्वारा भी ग्रामीणों को समझाने के बजाय उन पर पुलिस कार्रवाई करने की धमकी दी. जिससे ग्रामीण ज्यादा आक्रोशित हो गए. घटना के समय गांव में तेज बारिश होने के बावजूद भी कई ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए. घटना की जानकारी पर जेठाना ग्राम दुग्ध सहकारी समिति अध्यक्ष हरिराम धायल और सचिव हनुमान गुर्जर ने विद्यालय में पहुंचकर विद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत करवाने का प्रयास किया.

कुछ समय बाद उपसरपंच प्रतिनिधि मोतीलाल धायल, जिला परिषद सदस्य और पूर्व प्रधान पीसांगन दिलीप पचार भी विद्यालय पहुंच गए. साला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं रसूल खान , सहकारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र गंगवाल भी विद्यालय पहुंच गए. ग्रामीणों ने आरोपी छात्र के अभिभावक को विद्यालय बुलवाया और पूरे मामले की जानकारी दी. इस पर विद्यालय प्रशासन ने छात्र शोएब की उसके आचरण को देखते हुए इसकी टीसी काटकर अभिभावक को दे दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य द्वारा किए गए ग्रामीणों के साथ गलत बर्ताव और पुलिस की धमकी दिए जाने के मामले को लेकर भी आक्रोष प्रकट करते हुए उच्च अधिकारियों को शिकायत करने की बात कही है. खैर जो भी हो मामले को एक बार समझौते के रूप में हल कर दिया गया है.

शनिवार को विद्यालय के तालाबंदी की दी चेतावनी

ग्रामीणों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानाचार्य द्वारा दी गई धमकी के बाद  शनिवार को विद्यालय में तालाबंदी की जाएगी और  विद्यालय से प्रधानाचार्य की तबादले की मांग की जाएगी.

इनका कहना है
वीणा अग्रावत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पीसांगन ने बताया है कि घटना की जानकारी हमें मिली है और पूरे मामले की जानकारी प्रधानाचार्य से मोबाइल पर ली गई है. प्रधानाचार्य द्वारा ग्रामीणों के साथ जिस भाषा का प्रयोग किया गया है वह अनुचित था. मैं मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करवाऊंगी.

 

Advertisements
Advertisement