अहमदाबाद के मणिनगर स्थित हेब्रोन स्कूल में सातवीं कक्षा के एक छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. शिक्षिका रूबीना द्वारा किए गए इस दुर्व्यवहार की जानकारी जब छात्र के माता-पिता को मिली, तो उन्होंने स्कूल प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत की. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल ने तुरंत जांच कर शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया.
दरअसल, शिक्षिका द्वारा छात्र की पिटाई इतनी गंभीर थी कि उसकी पीठ पर लाल निशान पड़ गए. जब बच्चा घर पहुंचा तो उसने अपनी आपबीती माता-पिता को सुनाई, जिसके बाद वे सीधे स्कूल पहुंचे और सुपरवाइजर भारती दुबे और प्रिंसिपल से शिकायत दर्ज कराई.
सुपरवाइजर भारती दुबे ने बताया कि जैसे ही यह शिकायत सामने आई, तुरंत जांच कर शिक्षिका को स्कूल से निकाल दिया गया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्कूल में पहले कभी इस तरह की घटना नहीं हुई है और सभी शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे बच्चों पर हाथ न उठाएं.
जिला शिक्षा अधिकारी की कार्रवाई
विद्यार्थी के माता-पिता ने सिर्फ स्कूल प्रशासन से ही नहीं, बल्कि अहमदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी से भी शिकायत की. शिक्षा विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए हेब्रोन स्कूल के प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया और 24 घंटे के भीतर घटना पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया.
स्कूल को 24 घंटे में जवाब देने का भेजा नोटिस
अहमदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यदि कोई शिक्षक आरटीई (Right to Education) नियमों का उल्लंघन करते हुए बच्चे के साथ दुर्व्यवहार करता है, तो उसे सस्पेंड किया जाना अनिवार्य है. साथ ही स्कूल को यह निर्देश भी दिया गया है कि इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाए. यदि स्कूल प्रशासन शिक्षिका के खिलाफ उचित कार्रवाई करने में विफल रहता है, तो स्कूल पर भी आरटीई के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.