जूते नहीं पहनने पर छात्र की पिटाई, अतिथि शिक्षक की सेवा होगी समाप्त

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 11वीं कक्षा के एक छात्र की पिटाई करने वाले अतिथि शिक्षक पर कार्रवाई की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शाला प्रबंधन समिति को तीन दिन के भीतर शिक्षक की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सर्व आदिवासी समाज ने भी घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की है।

पूरा मामला 21 अगस्त का है। कोटाडोल उच्चतर माध्यमिक स्कूल में अतिथि शिक्षक महेंद्र प्रजापति ने छात्र शुभकरण कुजूर को जूते नहीं पहनने पर छड़ी से पीटा। घटना के बाद मामला कोटाडोल थाने तक पहुंचा, लेकिन शिक्षक के माफी मांगने के बाद शिकायत दर्ज नहीं हो सकी। पिटाई से छात्र के जांघ और पीठ पर निशान पड़े हैं।

22 अगस्त को सोशल मीडिया पर छात्र की फोटो वायरल होने के बाद भरतपुर BEO इस्माइल खान ने जांच टीम स्कूल भेजी। उस समय स्कूल प्राचार्य गुड्डुराम किस्पोट्टा मनेंद्रगढ़ में ट्रेनिंग पर थे। प्राचार्य का कहना है कि छात्र गुटखा खाकर दीवार पर थूक रहा था, जिससे विवाद बढ़ गया।

जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कम्प्लीट ड्रेस नहीं पहनने की वजह से छात्र को मारा गया। जिला शिक्षा अधिकारी रामप्रसाद मिरे ने कहा कि शाला प्रबंधक समिति को तीन दिन में अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त करने और रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं।

इधर, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने भी पूर्व विधायक गुलाब कमरो की अध्यक्षता में जांच समिति बनाई है। यह टीम छात्र के घर और स्कूल जाकर मामले की जांच करेगी और रिपोर्ट समाज को सौंपेगी।

Advertisements
Advertisement