बिना टिकट पकड़ाई छात्रा बोली- टीटी ने मारा, अभद्रता की:सतना रेलवे स्टेशन पर स्टूडेंट ने जुर्माना भरा; रोते हुए घाव बताया

सतना में एक लड़की ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रही थी, टीटी ने पकड़ा तो उसने फाइन भरा। उसके बाद टीटी ऑफिस पहुंचकर हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि टीटी ने उससे अभद्रता की और उसे पीटा है। मामला बुधवार दोपहर के समय का है।

सतना रेलवे स्टेशन पर एक छात्रा का और महिला टिकट चेकर के बीच विवाद हो गया। चूंद गांव की रहने वाली छात्रा शालिनी तिवारी जैतवारा से सतना परीक्षा देने आई थी। वह पटना-मुंबई एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी।

टीटी पर थप्पड़ मारने का आरोप

प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतरने के बाद निकासी गेट पर महिला टीटी रेनू सिंह ने टिकट मांगा। टिकट नहीं होने पर टीटी ने 330 रुपए जुर्माना भरने को कहा। छात्रा का आरोप है कि इस दौरान टीटी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। विरोध करने पर टीटी ने थप्पड़ मारा, जिससे उसका सिर दरवाजे से टकरा गया।

दूसरे टीटी पर लात मारने की धमकी का आरोप छात्रा ने एक अन्य टीटी पर भी लात मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। वह टीटी कार्यालय में लगभग आधे घंटे तक हंगामा करती रही। आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने ले गए। थाने में छात्रा ने महिला टीटी पर मारपीट का आरोप दोहराया। उसने 330 रुपए का जुर्माना भी भर दिया।

आरपीएफ ने दोनों पक्षों को समझाकर छोड़ दिया। छात्रा का कहना था कि

जुर्माना वसूलना अलग बात है, लेकिन टीटी द्वारा गाली-गलौज और मारपीट करना गलत है। अन्य कर्मचारियों और यात्रियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

Advertisements
Advertisement