Left Banner
Right Banner

इंदौर में कार की टक्कर से छात्र की मौत, आरोपी चालक फरार

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अंग्रेजी की कोचिंग करने आए एक छात्र की कार की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी कार चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार मृतक छात्र आशुतोष शर्मा मूल रूप से अशोक नगर जिले के काछियाना मोहल्ला वार्ड-15 का रहने वाला था। वह इंदौर में पिपल्यापाला इलाके में किराए के कमरे में रहकर अंग्रेजी सीखने की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार रात करीब साढ़े तीन बजे वह अपने दोस्त को विजयनगर छोड़ने गया था। लौटते समय रिंग रोड पर तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में कुछ युवक सवार थे, जो हादसे के तुरंत बाद वाहन लेकर मौके से भाग निकले। राहगीरों ने घायल छात्र को सड़क पर पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। लेकिन तब तक आशुतोष की मौत हो चुकी थी।

टीआई राजकुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि टक्कर मारने वाली कार काफी तेज रफ्तार में थी। फिलहाल, वाहन और उसके चालक की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही मृतक छात्र के परिवार को खबर दी गई। परिजनों के अनुसार आशुतोष पढ़ाई में गंभीर था और भविष्य को लेकर सपने देख रहा था। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में तेज रफ्तार वाहन आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में हर दिन औसतन 30 लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं। पुलिस प्रशासन लगातार चालानी कार्रवाई और जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन लापरवाह वाहन चालकों के कारण दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

Advertisements
Advertisement