मुंगेली जिले में 24 सितंबर को एसएलएस स्कूल की दूसरी मंजिल से गिरकर 10वीं कक्षा की छात्रा आरती सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल का छात्रा का बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में इलाज जारी है। इस मामले में कलेक्टर कुंदन कुमार ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। जिसे तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के परिजनों को सूचित नहीं किया और उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे बिलासपुर रेफर किया गया। घायल आरती के पिता बबलू सिंह ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
पिता ने कही ये बातें
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बाद भी उन्हें स्कूल ने जानकारी नहीं दी। फोन करने पर स्कूल टीचर ने अस्पताल आने को कहा और दुर्घटना को छिपाने का प्रयास किया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन कुछ छिपा रहा है और उनकी बेटी के साथ हुई दुर्घटना का कारण भी नहीं बता रहा है।
मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी
टना के बाद कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी भोजराम पटेल और जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रकुमार घृतलहरे ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। प्राचार्य दिलीप ताम्रकार ने बताया कि दोपहर करीब 3:30 बजे छात्रा आरती सिंह स्कूल की दूसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया और फिर सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया।
जांच टीम को तीन दिनों में देनी होगी रिपोर्ट
कलेक्टर कुंदन कुमार ने मामले की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है। इस टीम को निर्देश दिए गए हैं कि वे घटना के सभी पहलुओं की जांच करें और तीन कार्य दिवसों के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्टप्रस्तुत करें।